यूपी: साइकिल चलाने को आईजी ने माना अनुशासनहीनता, 8 सिपाहियों का हुआ तबादला

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सिपाहियों के साइकिल चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में पूरनपुर कोतवाली से साइकिल पर सवार होकर सिपाही गश्त पर जाते नजर आए। उस वक्त बताया गया कि इन सिपाहियों ने विरोध जताने की वजह से ऐसा किया था। लेकिन अब इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन सिपाहियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

 

आईजी ने माना अनुशासनहीनता, कर दिया तबादला

बता दें कि पूरनपुर कोतवाली के सिपाहियों को विरोध में साइकिल पर सवार होकर गश्त पर निकलना महंगा पड़ा गया है। आईजी तक मामला पहुंचने के बाद सिपाहियों की इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए सभी आठ सिपाहियों का तबादला शाहजहांपुर जिले में कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अभी इन सिपाहियों पर और शिकंजा कसा जाएगा।

 

Also Read : यूपी: दबिश देने गए पुलिसवालों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

 

https://youtu.be/TqR6TfEMgHE

जानकारी के मुताबिक, करीब एक माह पूर्व पूरनपुर कोतवाली में तैनात कई सिपाही नई साइकिलों पर सवार होकर गश्त पर निकले थे। इन सिपाहियों के साइकिल पर सवार होकर गश्त पर निकलने का वीडियो देख हड़कंप मच गया था। कोई इसे लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड से जोड़ रहा था, तो कोई साइकिल भत्ते में बढ़ोतरी के लिए विरोध का तरीका बता रहा था।

 

Also Read : हरदोई: शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड का फोड़ा सिर और गला दबाकर मारने की कोशिश

 

हालांकि, उस वक्त आला अधिकारी पूरे मामले पर चुप्पी साधे रहे, लेकिन इसकी विभागीय स्तर पर गोपनीय तरीके से जांच कराई जाती रही। इसमें सिपाहियों के साइकिल चलाने के पीछे उनको दिए जाने वाले साइकिल भत्ते की बढ़ोतरी का विरोध करने की बात निकल सामने आई थी। यह मामला जब आला अधिकारियों तक पहुंचा तो सख्ती भी की गई। बता दें कि बीते दिनों में सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के कई सिपाहियों ने साइकिल पर सवार होकर अपनी तस्वीरें पोस्ट भी की थी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )