Video: घूस लेते कैमरे में कैद हुआ यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल, निलंबित

लखनऊ पुलिस का दामन लगातार दागदार हो रहा है, एक के बाद एक घटनाओं ने पुलिस की छवि ख़राब करने का काम किया है, गुरुवार को ताजा मामला घूस का आया है जिसमें हेड कांस्टेबल हमीदुल्‍लाह का सरेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ. सूचना मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. वहीं मामले पर एएसपी ग्रामीण को जांच के आदेश दे दिए हैं.


क्या है वायरल वीडियो में?

साहब सौ रुपये छोड़ दो पेट्रोल भरवा लूंगा. पांच सौ रुपये फिक्स रेट है. दोगे तभी फाइल आगे बढ़ेगी. वायरल विडियो में हो रही यह बातचीत एसएसपी ऑफिस के दीवान और फरियादी के बीच चल रही है जिसमें दीवान बेखौफ होकर पांच सौ रुपये घूस ले रहा है.


दरअसल मड़ियांव निवासी एक कारोबारी शस्त्र लाइसेंस की फाइल आगे बढ़वाने के लिए 25 फरवरी को पुलिस ऑफिस के जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) शाखा में पहुंचे. वहीं एसपी क्राइम के यहाँ डीसीआरबी में हेड कांस्टेबल हमीदुल्लाह तैनात था. अपनी फाइल का पता लगाते हुए वह दीवान हमीदुल्लाह की टेबल पर गए. गुजारिश सुनते ही दीवान ने उन्हें फटकार लगाकर कमरे से बाहर कर दिया. हिम्मत जुटाकर थोड़ी देर बाद वह फिर भीतर गए तो दीवान ने साफ-साफ कहा कि जेब में रुपये हों तो फाइल ढूंढवाओ वरना दूसरा काम करने दो. रकम कितनी देनी है पूछने पर उसने बेहिचक कहां पांच सौ रुपये.


इसके बाद फरियादी बाहर आए और दोस्त के साथ दीवान की करतूत उजागर करने का प्लान बनाया. वह पांच सौ रुपये लेकर उसके टेबल की तरफ बढ़े तो दोस्त मोबाइल का कैमरा ऑन करके उनके पीछे-पीछे गया. घूस के रुपये देते हुए फरियादी ने कहा साहब सौ रुपये छोड़ दो तो घर जाने के लिए बाइक में पेट्रोल भरवा लूंगा. दीवान ने कहा रेट फिक्स है. रुपये दोगे तभी फाइल आगे बढ़ेगी. सौ-सौ की पांच नोट मिलते ही बोला शाम तक फाइल सीओ ऑफिस पहुंचवा दूंगा. शस्त्र लाइसेंस की फाइल आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ऑफिस में चल रही रिश्वतखोरी का यह वाकया मोबाइल के कैमरे मे कैद हो गया, लेकिन लाइसेंस की फाइल फंसने के डर से कारोबारी ने इसकी शिकायत अफसरों से नहीं की. उनका कहना है कि दोस्तों की सलाह पर विडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल किया. विडियो वायरल होते ही एसएसपी ने दीवान हमीदुल्लाह को निलंबित कर दिया. वहीं मामले पर एएसपी ग्रामीण को जांच के आदेश दे दिए हैं.



Also Read: अवैध संबंध के शक में महिला थानेदार ने सर्विस रिवॉल्वर से पति को मारी गोली, मोबाइल बना क्लेश की वजह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )