कानपुर: पिछले दो साल से चोरी की कार चला रहे थे SHO, बिकरू कांड में हुए थे घायल

यूपी में एक थानेदार पिछले दो सालों से चोरी की कार चला रहे है। इस बात का खुलासा एक फोन कॉल से हुआ। दरअसल, थानेदार कानपुर के बिठूर में तैनात हैं। SHO ने ये गाड़ी सर्विसिंग के लिए भेजी थी। जिसके बाद जब सर्विसिंग के फीडबैक के लिए असली कार मालिक को फोन किया गया। इस फोन कॉल के बाद ही असली मामला सामने आया। ये SHO कानपुर के बिकरू कांड में भी घायल हुए थे।


ये है मामला

जनक्री के मुताबिक, चोरी हुई ये गाड़ी कानपुर के ही बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 में रहने वाले ओमेंद्र सोनी की थी। बीते 31 दिसंबर 2018 को रतनलाल नगर से उनकी कार वैगन आर चोरी हो गई थी। इसकी एफआईआर उन्होंने 4 जनवरी को दर्ज कराई थी। बिठूर के थानेदार कौशलेंद्र प्रताप सिंह इस दो साल से इस्तेमाल कर रहे थे।


SHO ने अपनी वैगनआर कार की सर्विस कराने के लिए ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर भेजी थी। जहां से सर्विस सेंटर ने कार की सर्विस कर थानेदार को वापस कर दी। कुछ दिनों बाद गाड़ी की सर्विस का फीडबैक लेने के लिए सर्विस सेंटर से कार मालिक को फोन किया गया। यह फोन कार की चेसिस नम्बर के आधार पर उसके ओरिजनल मालिक को किया गया।


Also read: यूपी: 16 हजार से भी ज्यादा सिपाहियों को मिला प्रमोशन, बनाए गए हेड कांस्टेबल


मालिक दो साल बाद कार की सर्विस के फीडबैक की कॉल सुनकर चौंक गया, तब खुलासा हुआ कि चोरी की गई कार सर्विस के लिए सर्विस सेंटर भेजी गई थी। असली कार मालिक ने सर्विस सेंटर पहुंच कर पता किया तब है बात सामने आई कि कार को बिठूर के एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह को 22 दिसंबर को सर्विसिंग के बाद लौटा दिया गया था। हालांकि SHO ने असल मालिक को कार लौटाने के वादा करते हुए ये कहा कि अफसरों से मामले की शिकायत ना की जाए।


बिकरू कांड में घायल हुए थे SHO

बता दें कौशलेंद्र प्रताप सिंह गैंगस्टर विकास दूबे के साथ हुए बिकरू एनकाउंटर में घायल हुए थे। इस एनकाउंटर में सीओ सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। SHO ने बताया था कि पुलिस दल को तनिक भी भान नहीं था कि उस पर ऐसा जघन्य हमला होने जा रहा है। पुलिस के पास उस हमले का जवाब देने के लायक हथियार भी नहीं थे। दूसरी ओर हमलावर पूरी तरह से तैयार थे उस सब के पास सेमी ऑटोमेटिक हथियार थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )