यूपी: 16 हजार से भी ज्यादा सिपाहियों को मिला प्रमोशन, बनाए गए हेड कांस्टेबल

यूपी में आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के बाद अब हजारों की तादाद में सिपाहियों को पदोन्नत किया गया है। दरअसल, सरकार की तरफ नए साल का तोहफा देते हुए राज्य के 16 हजार 926 सिपाहियों को प्रमोशन दिया गया है। इन सभी को सिपाही से हेड कांस्टेबल बनाया गया। लिस्ट आने के बाद सिपाहियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।


मिला नए साल का तोहफा

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस विभाग में नए साल पर पुलिसकर्मियों को सरकार का तोहफा मिल गया है। प्रशासन ने 16 हजार 929 सिपाहियों का प्रमोशन किया गया है। ये अभी आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर प्रमोट हुए है। इस लिस्ट में 2005-06 बैच के सिपाहियों  का प्रमोशन हुआ है। DGP मुख्यालय ने प्रमोशन से जुड़े आदेश जारी किए।


Also read: यूपी: 21 IPS अफसरों को मिला नए साल का तोहफा, जारी हुई प्रमोशन लिस्ट


इससे पहले हुआ आईपीएस अफसरों का प्रमोशन

सिपाहियों से पहले 21 आईपीएस अफसरों को प्रशासन की तरफ से प्रमोशन का तोहफा मिल गया है। दरअसल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस लिस्ट में कई अफसरों को आईजी से एडीजी बनाया गया। वहीं कई अफसरों को डीआईजी से आईजी।इसके साथ ही कई कप्तानों को डीआईजी बनाया गया।


बता दें कि सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया है। वहीं 10 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया है। इसमें 1996 बैच के चार, 2003 बैच के सात, 2007 बैच के दस आईपीएस अफसरों को प्रोन्नत किया गया है। वहीं 2008 बैच के दस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।  1996 बैच के आईपीएस सतीश गणेश (आईजी रेंज आगरा), नवनीत सिकेरा (आईजी बजट) व विजय प्रकाश (फायर सर्विसेस) और ज्योति नारायण (आईजी कानून व्यवस्था) को आईजी से एडीजी बनाए गए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )