लाल बहादुर शास्त्री अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादे करने वाली सरकार थी. भाजपा की सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा किया है. हमारी सरकार ने जो कहा है, उससे कहीं ज्यादा करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो बोला था ‘सबका साथ सबका विकास’ उन्होंने वही किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति कुंभ जाने के लिए वाराणसी पहुंचीं थी.
Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, कहा- जीते तो करेंगे गरीबों की आमदनी सुनिश्चित
अनंत हेगड़े के बयान पर किया पलटवार, राम मंदिर पर भी बोली
केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने एक बयान दिया था कि अगर कोई हिंदू लड़की को छुए तो उसका हाथ काट देना चाहिए. इस पर साध्वी निरंजन ज्योति ने पलटवार करते हुए कहा- ‘सिर्फ हिन्दू ही नहीं, यदि मुसलमान लड़की को भी कोई हाथ लगाए तो उसके साथ भी वही होना चाहिए’.
वहीं, राम मंदिर पर साध्वी निरंजन ने कहा कि हमें कोर्ट पर भी विश्वास है और धर्म संसद पर भी मंथन होगा. कोर्ट की सुनवाई को टाला इसलिए गया है कि कोर्ट का जो एक कमेटी बनी हुई है. अगर उसमें कोई बीमार हो जाता है तो स्वाभाविक है डेट बढ़ा दिया गया है.
प्रियंका गांधी के महासचिव बनाने के सवाल पर दिया ये जवाब, कुंभ निरंजनी अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर
प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का विषय है मेरा विषय नहीं है. यह कोई बड़ा आश्चर्य नहीं है कि परिवार से कोई निकल कर आए. लेकिन कांग्रेस को सिर्फ वादा करने आता है उसे पूरा उन्होंने कभी नहीं किया. आजादी के 70 साल बाद भी लोग अंधेरे में रह रहे थे. आज भी लोग बेघर रह रहे थे. उन्होंने वादा किया और हमने काम किया. बता दें कि साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री हैं और इस साल प्रयागराज कुंभ में निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गईं है. प्रयागराज कुंभ में शामिल होने के लिए वह वाराणसी से प्रयागराज जाएंगी.
Also Read: चंदौली: सपा नेता और उसके बेटों ने पुलिस चौकी में किया हंगामा, चौकी इंचार्ज से बदसलूकी में गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )