लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, कहा- जीते तो करेंगे गरीबों की आमदनी सुनिश्चित

लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि, 2019 का आम चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी एक ऐसा फैसला करेगी जो अभी तक देश में किसी भी सरकार ने नहीं किया है. राहुल ने छत्तीसगढ़ के अटल नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वादों के नए पुल बंधे. राहुल ने कहा कि, अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वह गरीब समुदाय से जुड़े हर लोगों को एक नियत आमदनी का इंतजाम करेंगे. उन्होंने कहा ऐसा कदम देश छोड़ अभी तक दुनिया की किसी भी सरकार या पार्टी ने नहीं उठाया है.


Also Read: कपिल मिश्रा ने लोकायुक्त के सामने की अपनी संपत्ति सार्वजनिक, संपत्ति छिपाने को लेकर केजरीवाल के विधायकों पर साधा निशाना


गौरतलब है कि, हालही में मोदी सरकार ने 10 फीसद सवर्ण आरक्षण को मंजूरी दी थी, जिसके बाद कहा गया था कि, यह मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक है. जानकार कहते हैं कि यह विषय वर्षों से वादविवाद के बीच था. राजनीतिक दल इस बात के हिमायती तो थे कि आर्थिक आधार पर सवर्ण समुदाय के गरीब लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन व्यवाहारिक तौर पर कोई राजनीतिक दल जमीन पर उतार नहीं सका. संसद में बहस के दौरान कांग्रेस ने बेशक इस बिल का समर्थन किया. लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकार की तरफ से खास कदम नहीं उठाए गए हैं.


Also Read: लखनऊ: भाजपा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा- राम भक्तों पर गोली चलाने के महापाप को धोने कुंभ गए अखिलेश यादव


केंद्र सरकार की योजनाए हुईं सफल


गौरतलब है कि, वर्तमान सत्ताधारी बीजेपी ने कई ऐसी योजनाए लागू की है जिन्होंने सलफलताओं नए झंडे गाड़ें हैं. केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के जरिए आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में बेहतर कदम उठाया गया है. उज्ज्वला योजना के तहत गांव-गांव तक तक रसोई गैस पहुंचाई गई है. साथ ही अन्य मोदी स्कीम को भी जनसमर्थन भी मिल रहा है. ऐसे में राहुल जनता को अपने वायदे से रिझाने की पर हर संभव प्रयाश कर रहे है.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )