बस्तर में बोले पीएम मोदी, जब तक ‘अटल जी’ के सपने को पूरा नहीं करूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पंहुचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी मां दंतेश्वरी का स्मरण करते हुए जनता के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बस्तर को पूरी तरह समृद्ध और खुशहाल बनाना है। उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी सरकार ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप योजनाएं लागू की है।

 

विकास का रास्ता बनाना चाहती है बीजेपी सरकार

चुनाव प्रचार अभियान के तहत यहां पहुंचे पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए देश के सबसे पिछड़े इलाके को विकसित क्षेत्र की श्रेणी में ला सकें। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास का रास्ता बनाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है।

 

Also Read : भाजपा नेता राजा सिंह का ऐलान, तेलंगाना में बनी सरकार तो बदल देंगे हैदाराबाद का नाम

 

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे-तेर का खेल अब देश के अंदर कोई स्वीकार करने वाला नहीं है। इस दौरान पीएम मोदी ने रमन सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सरकार तो पहे भी होती थी, लेकिन विकास के इतने काम नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि योजएं पहले भी थीं, पैसे पहले भी थे लेकिन कारोबार बिचौलियों के हाथों से होता था और बीजेपी ने इन बिचौलियों को खत्म किया।

 

बीजेपी ने उठाया माओवादियों को खत्म करने का बीड़ा

पीएम मोदी ने कहा कि कि कांग्रेस की नीति गलत है, जनता को यह समझना चाहिए। हमें जनता की सेवा करना है। अटल जी के सपने को पूरा करना है। इसी संकल्प को दोहराने के लिए मैं बार-बार यहां आता हूं। जब तक अटल जी के सपने को पूरा नहीं करूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।

 

Also Read : पुणे में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के शो कैंसिल होने पर दर्शकों का फूटा गुस्सा, थिएटर पर हंगामा

 

पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर में जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, उनके हाथ मे ये माओवादी बंदूक थमा रहे हैं, उनके सपनों को आग लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माओवादियों को खत्म करने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है, ताकि बस्तर में समृद्धि और शांति कायम हो सके।

 

Also Read : लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का किया उद्घाटन

 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इन अर्बन माओवादियों की वकालत कर रही है, सरकार अगर इनके खिलाफ काम करे तो वे मानवाधिकार की बात करते हैं और कांग्रेस के बड़े नेता यहां आकर माओवाद के बारे में गोलमोल बातें कर जनता को भ्रमित करते हैं।

 

रमन सरकार की जमकर तारीफ

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य आज मिलकर काम कर रहे हैं। पिछले 10 साल दिल्ली में कांग्रेस की जो सरकार बैठी थी, उसने लगातार डॉ रमन सिंह की विकास वादी सोच को धरासायी करने की कोशिश की, लेकिन रमन अपनी विकास की सोच के साथ अटल रहे।

 

Also Read: बरेली: भीड़ ने सिपाहियों को सरेराह बुरी तरह पीटा और फाड़ दी वर्दी, मुश्किल से जान बचाकर निकले सिपाही

 

उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि यहां सतत विकास होता रहा। आज स्थिति विकास के लिए पूरी तरह अनुकूल बनी है। अब सरकार ने यहां विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )