अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी है. इस फैसले के बाद के बाद से तमाम सियासी दलों की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गयी है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सुनवाई के टलने से अच्छा संदेश नहीं गया है.
I don't want to comment since it's the decision of Supreme Court. However, the adjournment of hearing doesn't send a good message: Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh, Keshav Prasad Maurya, on SC adjourns matter till January 2019 to fix date of hearing in #Ayodhya title suit pic.twitter.com/Y1vKGL6Exy
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2018
डिप्टी सीएम ने कहा कि ये पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है लिहाजा इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं. लेकिन सुनवाई के टलने से अच्छा संदेश नहीं गया है. उन्होंने कहा कि ये चुनावी मुद्दा नहीं है. लोकसभा चुनाव का इससे कोई लेना-देना नहीं है. जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था कि रोजाना सुनवाई की बात थी. तो कोई ने किन परिस्थितियों में इसे टाला है, ये देखने वाली बात है. मैं नहीं जानता कि इसे क्यों टाला गया है लेकिन अगर रोजाना सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती तो अच्छा होता.
Also Read: Video: डीजीपी की नाक के नीचे एएसपी ट्रैफिक करा रहे वसूली, दारोगा ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें इससे पहले इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कांग्रेस के दबाव में सुनवाई टालने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के बार-बार तारीख देने के पीछे कांग्रेस का हाथ है. कांग्रेस नहीं चाहती कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राम मंदिर निर्माण पर कोई फैसला आए.
Also Read: हमीरपुर: शर्मनाक! युवक ने बकरी के साथ किया दुष्कर्म, मालिक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
गौरतलब है अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई जनवरी तक के लिए टाल दी है. दो लाइन के अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई जनवरी में शुरू किए जाने का फैसला दिया है. मामले की नियमित सुनवाई पर फैसला भी अब जनवरी में ही होगा.
Also Read: अयोध्या राम मंदिर विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी तक के लिए टाली सुनवाई, जनवरी में तय होगी तारीख
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )