जेल जाने के बाद बीजेपी विधायक के पति दिलीप वर्मा बोले- सीएम योगी से मेरी जान को खतरा

यूपी के बहराइच के नानपारा से बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के पूर्व विधायक पति दिलीप वर्मा को तहसीलदार से मारपीट और सीओ नानपारा से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार कर रविवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दिलीप वर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। लेकिन जेल ले जाने के दौरान आरोपी दिलीप वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी जान को खतरा बता दिया।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ से जान को खतरा बताया

सूत्रों ने बताया है कि पुलिस जब आरोपी दिलीप वर्मा को जेल ले जा रही थी तभी उसने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम योगी से मेरी जान को खतरा है। आरोपी दिलीप वर्मा के इस बयान ने जिले के बीजेपी नेताओं में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के दबंग पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को पुलिस ने शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया गया था।

 

Also Read : बहराइच: CO को चप्पल और तहसीलदार को तमाचा मारने वाला बीजेपी विधायक का पति दिलीप वर्मा गिरफ्तार

लेकिन इस दौरान आरोपी ने तबीयत खराब होने की बात कही तो पुलिस उसे बहराइच जिला अस्पताल ले गई थी। जहां डॉक्टरों ने बीपी हाई होने की वजह से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। यहां चेकअप के दौरान आरोपी दिलीप वर्मा एकदम फिट निकला।

 

Also Read : Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

 

तहसीलदार ���ो मारा था तमाचा और सीओ पर फेंकी थी चप्पल

आरोपी दिलीप वर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर मारपीट करने सहित तमाम गंभीर धराओं में दो मामले दर्ज किए गए। यही नहीं, आरोपी पर कोतवाली के भीतर एडीएम और एएसपी के सामने सीओ को चप्पल फेंककर मारने का भी मामला दर्ज किया गया।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )