मुस्लिम छात्राओं ने स्कॉलरशिप के पैसों से घर में बनवाया शौचालय, बोलीं- पीएम मोदी के अभियान से मिली प्रेरणा

बिहार की 2 छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर कुछ ऐसा किया कि सभी के लिए के एक मिशल बन गयीं. इन दिनों पूरे इलाके में इन्हीं की चर्चा हैं. इन छात्राओं का नाम इबराना और फरजाना है. यह बिहार के मधुबनी जिला के कलुआही प्रखंड के पुरसौलिया पंचायत की निवासी हैं. इबराना दसवीं में है जबकि फरजाना आठवीं में पढ़ती हैं. इन दोनों छात्राओं ने अपनी स्कॉलरशिप की रकम से घर में शौचालय बनवाया है.

 

Also Read: जेल जाने के बाद बीजेपी विधायक के पति दिलीप वर्मा बोले- सीएम योगी से मेरी जान को खतरा

 

पीएम की मुहिम से मिली प्रेरणा 

इबराना और फरजाना का कहना है कि घर में शौचालय नहीं होने से इनके सम्मान को ठेस पहुंचती थी. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से शौचालय बनवाना संभव नहीं हो पा रहा था. इबराना और फरजाना का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री का जो सपना है कि 2019 तक खुले में शौच मुक्त भारत वो काफी सराहनीय कदम है और जरूर पूरा होगा. हमने उसी से प्रेरणा लेकर यह काम किया है.

 

Also Read: यूपी: बनारस से हल्दिया की तर्ज पर अब यमुना,गोमती व अन्य नदियों पर भी बनेगा राष्ट्रीय जलमार्ग

 

स्कॉलरशिप से बनवाया शौचालय 

उन्होंने बताया जब स्कूल में उन्हें बतौर छात्रवृति 8 हजार रुपये मिले तो दोनों शौचालय बनवाने का फैसला लिया. दोनों की ना सिर्फ गांव में बल्कि पूरे जिले में तारीफ हो रही है. पुरसौलिया पंचायत के लोगों को अपनी दोनों बेटियों पर नाज है. इन्हें देखकर गांव वाले भी शौचालय बनाने लगे हैं और स्वच्छता का खास ख्याल रख रहे हैं.

 

Also Read: Video: मुरादाबाद में देश की पहली मेक इन इंडिया इंजन लेस ‘ट्रेन 18’ का ट्रायल शुरू, यह हैं विशेषताएं

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )