Home Crime चंदौली: सपा नेता और उसके बेटों ने पुलिस चौकी में किया हंगामा,...

चंदौली: सपा नेता और उसके बेटों ने पुलिस चौकी में किया हंगामा, चौकी इंचार्ज से बदसलूकी में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के नेता को राजनीति की अकड़ दिखाना भारी पड़ गया. शनिवार को पुलिस ने चौकी में हंगामा और चौकी इंचार्ज से बदसलूकी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके 3 बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बीते शनिवार को दोपहर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सपा नेता जयप्रकाश यादव के 3 बेटे अनुराग यादव, शिवेंद्र यादव और अमरेंद्र यादव अपनी कार से  कहीं जा रहे थे. तभी पड़ाव चौराहे पर एक ऑटो से उनकी कार पर टक्कर लग गई. इससे गुस्सा होकर सपा नेता के बेटों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी और ऑटो की चाबी भी छीन ली.


Also Read: UP के शख्स का PM मोदी को E-mail: मैं अपनी किडनी बेचकर सरकारी खज़ाने में देना चाहता हूं 5 लाख रूपये, जानें वजह


कार से टक्कर पर की ऑटो चालक की पिटाई

सपा नेता के बेटों की कार पर ऑटो की टक्कर लगने पर उन लोगों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी. जिसके बाद दूसरे ऑटो चालकों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके वाहनों की भी चाबियां निकाल लीं. इस पर पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे. लेकिन, आरोपियों ने उनकी एक भी नहीं सुनीं. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना जलीलपुर चौकी इंचार्ज माधव सिंह को दी. कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे और वाहनों की चाबियां वापस कराकर आरोपियों को चौकी ले गए.


चौकी जाकर सपा नेता ने बेटों को छोड़ने का बनाया दबाव

इस बात की जानकारी होने पर समर्थकों के साथ सपा नेता जयप्रकाश यादव चौकी पहुंच गए और बेटों को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने चौकी इंचार्ज से बदसलूकी भी की. इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज ने कोतवाल शिवानंद को दी. कुछ ही देर में पुलिस बल के साथ कोतवाल भी वहां पहुंच गए. इसके बाद सपा नेता और उनके बेटों को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली ले गई. इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र के कई सपा नेता कोतवाली पहुंच गए, लेकिन उनकी दाल नहीं गली. इसके बाद सपा कार्यकर्ता पड़ाव चौराहे पर जाम लगाने की कोशिश करने लगे.


Also Read: एचडी कुमारस्वामी ने दी CM पद छोड़ने की धमकी, कहा- हद पार कर रहे हैं कांग्रेस के MLA


चौराहा बना छावनी

इसकी भनक लगते ही कोतवाल वहां पहुंच गए और विभाग के अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए और फोर्स की मांग की. इस पर सीओ ने कई थानों की पुलिस वहां भेज दी और कुछ ही देर में पड़ाव चौराहा छावनी में तब्दील हो गया. सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि सपा नेता और उनके बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. भारी पुलिस बल देख समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वहां से खिसक लिए.


Also Read: बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध के मुख्य हत्यारोपी प्रशांत की पत्नी का बड़ा खुलासा, बोली- पुलिस वालों ने इंस्पेक्टर का फोन खुद मेरे घर पर रखा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange