गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर बहस चल रही है. इस विधेयक पर अभी फैसला आने वाला है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का इसे लेकर बड़ा आया है. आजम ने तीन तलाक पर कहा कि तीन तलाक बिल से मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं है, जो लोग मुसलमान हैं वे कुरान और हदीस को मानते हैं. वह जानते हैं कि तलाक का पूरा प्रोसीजर कुरान में दिया हुआ है. ऐसे में हमारे लिए कुरान के उस प्रोसीजर के अलावा कोई भी कानून मान्य नहीं है, किसी को नहीं मानते.
Also Read: उन्नाव गैंगरेप केस: पीड़िता और उसकी मां व चाचा के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज
इसके अलावा आजम खान ने तलाक पर इस्लाम और कुरान के कानून पर बोला, ‘जो लोग इस्लामिक कानून के मुताबिक तलाक नहीं लेते उसे तलाक नहीं माना जाता. तीन तलाक पर कानून बने या ना बने हमारे कुरान और अल्लाह के कानून से बड़ा कोई कानून नहीं है. केवल हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमान तलाक के लिए कुरान के कानून को मानते हैं.’ आजम खान ने मांग उठाई की सरकार पहले उन महिलाओं को न्याय दिलाए जिनके पति उन्हें स्वीकार नहीं करते या फिर पहले उन्हें न्याय दिलाए जिन्हें गुजरात और अन्य जगह दंगों में मारा गया.’
Also Read: फसलों को तबाह करने वाले आवारा जानवरों से परेशान किसानों की मदद करेगी योगी सरकार
यूपी में ३ मंत्रियो के निजी सचिवों के स्टिंग मामले पर आजम ने कहा कि इसमें क्या है ये तो सबको पता है कि देश का खजाना कौन लूट रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें नयी बात क्या है, जब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने प्रेस कांफ्रेस की थी ये तो तभी पता चल गया था कि लुटेरा कौन है.
सुनिए आज़म खान का बयान
Also Read: भागवत कथा पर हमला, लाउडस्पीकर और मूर्तियाँ तोड़ पंडाल किया तहस-नहस, मो. शेख गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )