उत्तर प्रदेश के संभल जिले से कांग्रेस प्रत्याशी मेजर जगत पाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। मेजर जगत पाल ने कहा कि अयोध्या विवाद के समय भाजपा ने उन्हें अयोध्या भेजा था, लेकिन वह अयोध्या नहीं गए, बल्कि बाजार से चकला-बेलन खरीद लाए और उसे सीता माता का बताकर इलाके में खूब घुमाया। जिसे लोगों ने सीता माता का समझकर लाखों रुपए का चढ़ावा चढ़ा दिया।
संभल से कांग्रेस प्रत्याशी हैं मेजर जगत पाल
कांग्रेस प्रत्याशी मेजर जगत पाल के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। यह बातें उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहीं। मेजर जगत पाल ने कहा कि अयोध्या आंदोलन के दौरान बीजेपी ने उन्हें अयोध्या पहुंचने का आदेश दिया था, लेकिन वह अयोध्या नहीं गए, बल्क़ि बाजार से चकला-बेलन खरीद लाए और उसे सीता माता का बताकर इलाके में खूब घुमाया।
Also Read: मायावती और डिंपल यादव को भी गाली देते हैं आजम खान, जया प्रदा के खुलासे से मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि सीता माता का होने की आस्था में लोगों ने चकला-बेलन पर 3 लाख का चढ़ावा चढ़ा दिया। मेजर जगत पाल ने आगे कहा कि मैंने इसी चढ़ावे के पैसे से एमएलए का चुनाव लड़ा था। मेजर जगत पाल ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की हैं। कांग्रेस ने मेजर जगत पाल को संभल से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।
Also Read: आजम खान के गढ़ में गरजे योगी, बोले- अपराधी जेल में होगा या होगा ‘राम नाम सत्य’
लेकिन संभल में कांग्रेसियों ने उनपर अयोध्या के विवादित ढांचे को गिराने के समय वहां ईंट लाने का आरोप लगा दिया। ऐसे में जगत पाल ने कांग्रेस में खुद का पाक साफ साबित करने के लिए अयोध्या जाने की बात से इंकार कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )