लखनऊ: महिला आयोग की उपाध्यक्ष को गनर ने दी धमकी, अधिकारियों को कहे अपशब्द, SSP ने किया लाइन हाजिर

लखनऊ (Lucknow) के सिपाही की हरकत से एक बार फिर यूपी पुलिस विभाग सवालों के घेरे में आ गया है. दरअसल, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं सिपाही ने उपाध्यक्ष को धमकी भी दी. सिपाही उपाध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात होकर बुलंदशहर गया था. जहाँ शिकायत पर बुलंदशहर एसएसपी ने जांच करा कर इसकी रिपोर्ट लखनऊ भेज दी गई. जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में ही राज्य महिला आयोग का ऑफिस है. आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह 19 से 21 नवंबर के बीच जनसुनवाई के लिए बुलंदशहर गई थीं. लखनऊ पुलिस लाइंस के सिपाही अजीत सिंह को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया था. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके.


Also Read : अमरोहा: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दारोगा की कार लेकर हुआ था फरार


21 नवम्बर की सुबह उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने डीएम व एसएसपी को गनर अजीत सिंह के गलत आचरण की शिकायत की. उनका आरोप था सिपाही ने नशे में उनके साथ बदसलूकी की और धमकी भी दी. सिपाही ने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसकी जानकारी तत्काल ही बुलंदशहर एसएसपी को दी गयी.


Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन


किया गया लाइन हाजिर

जानकारी होते ही बुलंदशहर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. जांच में सिपाही के शराब पीने की पुष्टि हुई. गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि सिपाही ने बीस की रात नशे में धुत होकर हंगामा किया था. बुलंदशहर प्रशासन की रिपोर्ट पर लखनऊ एसएसपी ने गनर को लाइन हाजिर कर दिया. उसके खिलाफ विभूतिखण्ड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )