राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का आयोजन गार्गी इकाई, निवेदिता इकाई एवं अहिल्याबाई इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज के कार्यक्रम के अंतर्गत “पर्यावरण संरक्षण – विकसित भारत की चुनौतियाँ” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का अवलोकन एवं मूल्यांकन डॉ. अनम तनवीर द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की।

Also Read मिट्टी से मिले बैक्टीरिया और फंगस के एंजाइमों से कागज निर्माण में नवाचारः अपशिष्ट से संपदा की ओर एक सतत पहल”

इसके अलावा, शिविर के तीसरे दिन “नशा मुक्त भारत एवं टीबी उन्मूलन” विषय पर जागरूकता अभियान भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तीनों इकाइयों के 128 स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जागरूकता अभियान के माध्यम से समाज में नशा उन्मूलन और टीबी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान गार्गी इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन कनौजिया, निवेदिता इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना अहिरवार एवं अहिल्याबाई इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नूपुर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Also Read मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया CM कमांड सेंटर का निरीक्षण, बोले- जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं, गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई तय

इसके साथ ही, शिविर में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं के लिए अल्पाहार की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।

राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें सेवा कार्यों से जोड़ना है। आगामी दिनों में भी विभिन्न रचनात्मक एवं जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Also Read सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के आर पी शुक्ला छात्रावास में स्थापित आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का हुआ लोकार्पण

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं