उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में भुपियामऊ जा रहे एक दारोगा (Sub Inspector) की बाइक हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल दारोगा को प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में तैनात 57 वर्षीय दारोगा हरि गोविंद तिवारी गुरुवार को बाइक से भुपियामऊ की ओर जा रहे थे। इस दौरान दारोगा ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर जोगापुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में दारोगा की बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई।
Also Read: आगरा: पुलिस कमिश्नर ने दारोगा व सिपाही को किया लाइन हाजिर, अवैध खनन करवाने का आरोप
यह देख ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। वहीं, हादसे में घायल दारोगा को स्थानीय लोगों की मदद से प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोट देखकर डॉक्टरों ने दारोगा को प्रयागराज जनपद के एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Also Read: BJP सांसद वरुण गांधी ने DGP को पत्र लिख बरेली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल
इस हादसे की सूचना दारोगा के परिजनों को दे दी गई है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर परिजन भी एसआरएन अस्पताल पहुंच गए है। उधर, घायल दारोगा के साथ 3 सिपाही भी भेजे गए हैं। घटना की जानकारी होने पर नगर कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।