उत्तर प्रदेश सरकार जब से सत्ता भी आई है तब से वो ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इसी क्रम में अब प्रयागराज पुलिस गायों की तस्करी करने वाले सपा नेता भू मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रही है. दरअसल, जिला पुलिस ने भू माफिया घोषित हो चुके कौड़िहार के सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की 9 संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर ली है. इन सभी सम्पत्तियों की कीमत कुल 10 करोड़ रूपये है. मुजफ्फर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 31 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
सपा के टिकट से चुनाव जीत चुका तस्कर
जानकारी के मुताबिक, सपा नेता मोहम्मद मुजफ्फर एक अंतर्राज्यीय गौ तस्कर है. प्रयागराज के कौड़िहार ब्लॉक से सपा के टिकट पर चुनाव भी जीत चुका है. हालांकि, गौ तस्करी के आरोप में जेल में बंद होने के चलते अभी तक उसकी ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ नहीं हो पाई है. यह मूल रूप से नवाबगंज थाना क्षेत्र के चफरी गांव का रहने वाला है. मौजूदा समय में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगम बाजार में रहता है.
मुजफ्फर पर आरोप है कि उसने अपराध से अर्जित संपत्ति से बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्रवाई की जा रही है. प्रयागराज पुलिस ने कार्रवाई के तहत मुजफ्फर की कुल नौ संपत्तियों का चिन्हीकरण किया है. ये संपत्तियां पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगम बाजार में स्थित हैं जिनमें से पांच संपत्ति मुजफ्फर और उसकी पत्नी के नाम पर हैं. अन्य संपत्तियां परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर हैं. यह अवैध संपत्तियां हैं और इनमें करोड़ों के चार आलीशान मकान और पांच प्लॉट हैं.
डीएम की मंजूरी के बाद शुरू होगी कार्रवाई
बता दें कि मुजफ्फर की नौ संपत्तियां चिन्हित की गई हैं, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ है. संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी प्रयागराज से अनुमति मांगी गई है. जिलाधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बरेली: वर्दी का अपमान देख खफा हुए अफसर, सिपाही को पीटने वाले रेल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज