पुराने रीलबाज़ निकले प्रयागराज के इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद, कभी दरवाजे पर गंगा पूजन, कभी तैराकी, वीडियो वायरल

प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। निचले इलाकों, खासकर दारागंज जैसे क्षेत्रों में पानी घरों के भीतर तक घुस चुका है। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी की रील्स ने सबका ध्यान खींचा है।

घर में घुसा गंगा जल, सब इंस्पेक्टर ने किया पूजन और दुग्धाभिषेक

दारागंज के मोरी गेट मुहल्ले में रहने वाले सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद ने जैसे ही देखा कि गंगा का जल उनके घर तक पहुंच चुका है, उन्होंने इसे ‘मां गंगा का आगमन’ बताया। दरवाजे पर विधिवत पूजन, दुग्धाभिषेक और पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धा के इस प्रदर्शन को उन्होंने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा भी किया।

डूबते घर में आस्था की डुबकी, फिर बालकनी से छलांग!

पहले वीडियो में वह गंगा पूजन करते दिखे। दूसरे वीडियो में वे गले तक पानी में डुबकी लगाते नजर आए और लिखा, ‘आज मां गंगा का पूरी तरह से मेरे घर में आगमन हो गया।’ तीसरे वायरल वीडियो में तो उन्होंने अपने घर की बालकनी से छलांग लगाते हुए खुद को “मां गंगा की गोद में” बताया। साथ में चेतावनी भी जोड़ दी ‘मैं राष्ट्रीय तैराक रह चुका हूं, कृपया ऐसा प्रयास न करें।”

‘दारोगा या डिजिटल स्टार?’ 

चंद्रदीप निषाद अब सोशल मीडिया पर ‘बाढ़ वाले दारोगा’ के नाम से चर्चित हो चुके हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। उनकी रील्स में पेशेवर रचनात्मकता झलकती है। कभी वर्दी में, कभी पारिवारिक पलों में, तो कभी ड्यूटी के दौरान, उनकी ऑनलाइन मौजूदगी अब एक डिजिटल ब्रांड बनती जा रही है।

पुलिस की नौकरी से लेकर एसटीएफ तक का सफर

उनकी फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार वे उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और विजिलेंस, एसटीएफ, हाईकोर्ट सिक्योरिटी जैसे अहम विभागों में काम कर चुके हैं। शिक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद के आरआरआईसी से हुई है।

वायरल रील्स पर सवाल

जहाँ कई लोग इसे ‘आस्था और साहस का प्रतीक’ कह रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि यह रवैया गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील है। एक यूजर ने लिखा, ‘जब लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं, तब एक अधिकारी का रील बनाना बाढ़ का मजाक है। दूसरे ने कटाक्ष किया, ये नए जमाने की आस्था है डूबते शहर में तैराकी और वायरल रील!

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं