जयपुर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड और तनाव मुक्त भारत के लिए एक महोत्सव की शुरुआत हो रही है. जिसका नाम महाऊर्जा महोत्सव (Mahaurja Festival) है. इस महोत्सव में महायोगी कुशाग्रनंदी (ऊर्जा गुरु) और ऊर्जागुरु अरिहिंत ऋषिजी के नेतृत्व में एक नए अभियान का आगाज होगा. यह कार्यक्रम 30 नवम्बर-1 दिसम्बर तक चलेगा. महोत्सव में राजस्थान के राज्यपाल के कई बड़ी हस्तियाँ मौजूद रहेंगी.
इस दिन कार्यक्रम होगा आयोजित
पवन गोदिका मुहानामण्डी पारस विहार ने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड और तनाव मुक्त भारत की शुरुआत शनिवार 30 नवंबर 2019 को प्रातः 7.45 बजे से और पर्यावरण की सुरक्षा, भारत पर्व और ऊर्जा रत्न अवार्ड वितरण रविवार दिनाक 1 दिसम्बर 2019 को दोपहर 3.45बजे आयोजित होगा. यह कार्यक्रम 1008 सहस्त्रफणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण, पारस विहार मोहनपुरा(मुहानामंडी ) सांगानेर जयपुर में आयोजित किया जाएगा.
Also Read: गाँधी के आन्दोलनों से प्रभावित रहने वाले नाथूराम गोडसे ने आखिर क्यों की उनकी हत्या ?
महाऊर्जा महोत्सव (Mahaurja Festival) में आमंत्रित अतिथि महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा, भिखु संघसेना (बौध धर्म गुरु, लद्धाख), रामलालजी मारकंडा (कृषि एवम सूचना प्राधोगिक मंत्री,हिमाचल प्रदेश), तनुज महाशब्दे (अय्यर) तारक मेहता का उल्टा चश्मा फ़ेम अय्यर, प्रशांत पटेल (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, भारत), रवि भदौरिया (भाजपा नेता एवं सोशल मीडिया एक्सपर्ट) मौजूद रहेंगे.
ये है मिशन
दरअसल, ऊर्जागुरु अरिहिंत ऋषिजी भारत को तनाव मुक्त देश बनाने के मिशन पर है. उनका मानना है कि आठ भारतीयों में से एक को तनाव से निपटने में गंभीर समस्या है, लेकिन लगभग 75 प्रतिशत भारतीय अपने तनाव के बारे में चिकित्सा पेशेवर से बात करने में सहज महसूस नहीं करते हैं, लेकिन स्ट्रेसफ्री लाइफ जीने के लिए तनाव प्रबंधन पर गुरुजी से बात करना हमेशा खुशी की बात है. ऊर्जागुरु द्वारा आयोजित एक तनाव मुक्त शिविर बनाने के लिए उर्जायोगा प्रणाली सबसे अच्छी तकनीक है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )