इन चीजों को फ्रिज में न रखें वरना बन सकता है आपके लिए जहर

लाइफस्टाइल: गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग फल, सब्जियों को तरोताज़ा रखने के लिए अधिकतर फ्रिज का प्रयोग करते हैं. हम सभी मानते हैं की फ्रिज में सब्जियां और फल तरोताज़ा रहते हैं.


अगर आपको भी ऐसा ही लगता है कि फ्रिज में फल और सब्जियाँ तरोताज़ा रहेंगी तो आपको कुछ निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना होगा, नहीं तो इससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आपके खाने का स्वाद भी बिगड़ सकता है. तो आइये जानते हैं उन फलों और सब्जियों के नाम-



ब्रेड


ब्रेड को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. फ्रिज में रखने से ब्रेड सूख जाती है. साथ ही इसका स्वाद भी खराब हो जाता है. फ्रिज में रखी ब्रेड सेहत को भी नुकसान पहुंचाती है.


टमाटर


ज्यादातर लोग फ्रिज में टमाटर रखते हैं. उनका मानना होता है कि ऐसा करने से टमाटर सड़ेंगे नहीं और इसमें ताजगी बनी रहेगी. लेकिन आपको बता दें कि फ्रिज में टमाटर रखने से इसका स्वाद औऱ रंग खराब हो जाता है. फ्रिज मे रखे टमाटर के अंदर की झिल्ली टूट जाती है. इसकी वजह से ये जल्दी गलने लगता है.



शहद


शहद को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. फ्रिज में रखे शहद में क्रिस्टल बनने लगते हैं. इसकी वजह से ये बेस्वाद हो जाते हैं. इसको रूम टेंपरेचर पर रखना ज्यादा बेहतर होता है. फ्रिज में रखे शहद का सेवन करने से गंभीर बीमारी होने की संभावना होती है.


Also Read: अगर आपको भी रहना है जीवनभर इन बीमारियों से दूर तो अपनाएं सोने के ये तरीके


तरबूज


गर्मियों में अधिकतर लोगों के घरों में तरबूज आता है और बहुत से लोगों को ठंडा तरबूज पसंद होता है. अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं, तो बचकर रहें क्योंकि ऐसा करवे से तरबूज में मौजूद पौष्टिक गुण समाप्त हो जाएंगे.



Also Read: मुँह की दुर्गन्ध से हैं परेशान तो इस छोटी सी चीज से मिलेगा समाधान


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )