उत्तर प्रदेश की भदोही संसदीय सीट से भारतीय जनात पार्टी के उम्मीदवार रमेशचंद्र की तरफ से हलफनामे में गलत जानकारी दिए जाने के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन वैध घोषित कर दिया। अब सोशल मीडिया पर भदोही से बीजेपी प्रत्याशी रमेशचंद्र बिंद का शपथपत्र तेजी से वायरल हो रहा है।
इस शपथपत्र में बीजेपी उम्मीदवार रमेशचंद्र बिंद ने खुद को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का प्रत्याशी बताया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि रमेशचंद्र बिंद की ओर से दी गई जानकारी गलत थी तो फिर उनका नामांकन रद्द क्यों नहीं किया गया?
Also Read: पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम महिलाओं ने बरसाए फूल, लगे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे
वहीं, इस मामले में भदोही के डीएम राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि रमेशचंद्र बिंद ने अपने शपथपत्र में बाकी स्थानों पर भाजपा लिखा है, सिर्फ एक स्थान पर मानवीय त्रुटि से बहुजन समाज पार्टी लिख गया है। उन्होंने बताया कि बिंद ने सिंबल का जो फॉर्म जमा किया है, वह भाजपा की ओर से जारी किया गया है, ऐसे में नामांकन को वैध मानने के लिए पर्याप्त आधार है।
Also Read: TMC उम्मीदवार मुनमुन सेन ने इमरान खान को बताया अपना दोस्त, कही ये बड़ी बात
उधर, राज्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू का कहना है कि भदोही के प्रकरण में यदि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से दिया गया सिम्बल का फॉर्म उपलब्ध कराया गया है तो नामांकन वैध माना जाएगा। फिर भी रिटर्निंग ऑफिसर के निर्णय पर यदि किसी को आपत्ति है तो वह इसे दर्ज करा सकता है। नियमानुसार उस पर निर्णय किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )