VIDEO: मऊ जेल बना कैदियों की अय्याशी का अड्डा, यहां एक हजार रुपये में मिलता है फ़ोन, हीटर और हेरोइन

अगर आप भी अपनी जिन्दगी से थक चुके हैं और आराम चाहते हैं तो सिर्फ अब कुछ पैसा जुटाइये और निकल पड़िए यूपी की जेलों में रहने के लिए. ऐसा हम नहीं बल्कि मऊ (mau) जिले से वायरल ये विडियो कह रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक एक हजार रुपये में आपको जेल में हर सुविधा मिलेगी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है.


जेलर और जेल अधीक्षक पर लगाये गये आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कैदियों ने साफ़ रूप से जेलर और जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. वीडियो में कहा गया है कि मऊ(mau) जेल में यह सब इन दोनों की सहमति से चल रहा है.


Also Read : मेरठ हिंसा: आरोपी बदर अली के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संपत्ति भी होगी कुर्क


इस वायरल वीडियो में बंदियों से पैसे लेकर उन्हें पूड़ी-सब्जी बेची जा रही है. पूड़ी सब्जी बेच रहा व्यक्ति वीडियो बनाने वाले को रोकता भी है. इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौच भी होती है. वीडियो बनाने वाला कहता है कि जब बेचते हुए डर नहीं लग रहा तो वीडियो से क्यों डरता है. इस दौरान कई बंदी रुपये दे-देकर पूड़ी सब्जी खरीदते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो बनाने वाला जेल अधीक्षक का नाम लेकर खाना खराब देने और इस तरह से पूड़ी सब्जी बेचने का आरोप भी लगाता रहता है.


एसपी ने LIU को सौंपी जाँच

जहां एक तरफ वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है तो वहीं मऊ (mau) जिला कारागार के जेल अधीक्षक अविनाश गौतम और जेलर रत्नाकर सिंह ने ऐसे किसी मामले के संज्ञान में होने से इनकार किया है. एसपी अनुराग आर्य ने वायरल वीडियो मामले की जांच एलआईयू को दी है.


Also Read: कासगंज: हेड कांस्टेबल ने नाबालिग किशोर के साथ किया ‘कुकर्म’, SP ने किया निलम्बित


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )