जौनपुर (jaunpur) में जिला जेल के बंदियों को गुटखा तंबाकू व मैनुअल के हिसाब से खाना नहीं मिला तो सोमवार की सुबह से भूख हड़ताल पर चले गए. बंदियों के भूख हड़ताल से जेल प्रशासन में हडकंप मच गया. मामले की जानकारी डीआईजी जेल वाराणसी को मिलते ही वो जांच के लिए मौके पहुंच गए. जौनपुर जेल मे बंदियों को जेल डीआईजी द्वारा देर शाम तक जेल के भीतर समझाने-बुझाने का दौर चलता रहा. बंदी मान गए तो फिर जाकर उन्हें खाना बांटा गया.
बंदी कर रहे मनमानी
दरअसल आपकों बता दें कि जौनपुर (jaunpur) में बीती 7 जुलाई को जेलर के कार्यालय से मोबाइल, शराब की बोतलें वग़ैरह बरामद हुई थीं. इसके बाद जेल प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी. इस पर बंदी हड़ताल पर चले गए. पेशी पर दीवानी न्यायालय आए कुछ बंदियों ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के साथ मनमानी किया जा रहा है.
Also Read : वकीलों का दावा- नहीं हुई अजितेश की पिटाई, किसी ने फैलाई थी झूठी अफवाह, SSP ने भी किया मारपीट से इंकार
मैनुअल के हिसाब से उन लोगों को खाने-पीने की व अन्य सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं. इससे आजिज़ आकर बंदी भूख हड़ताल पर बैठे हैं. रात में किसी भी समय कई बार कर हम बंदियों को अनावश्यक उठा कर परेशान किया जाता है. मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
देर शाम बातचीत से मिली सफलता
कैदियों ने मांग की कि डीएम व एसपी आकर मिलें और समस्याओं का निराकरण करें. इसके बाद डीआईजी जेल जांच को जौनपुर (jaunpur) जिला कारागार पहुंच गए. दिन भर बंदियों से बात कई दौर में हुई, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. देर शाम बंदी उनकी बात मान गए तो भूख हड़ताल खत्म की गई. डीआईजी ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल से मिले तंबाखू पदार्थ भी बाहर कर दिए गए थे. इससे आक्रोशित बन्दी भूख हड़ताल पर चल गए. सभी को समझा कर हड़ताल खत्म करा दी गयी है.
Input- आरिफ़ हुसैनी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )