पूरी तरह से पेपरलेस संपन्न हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता : प्रो विनय सिंह

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर।दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में हीरक जयंती समारोह के तत्वाधान में चल रही कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला में आज 28 फरवरी को सेंट्रल जोन डेलीगेसी द्वारा प्रश्नोत्तरी, कहानी, कविता एवं कैरम प्रतियोगिताओ का आयोजन एक साथ भिन्न स्थानों पर आयोजित हुआ। इन प्रतियोगिताओं के संयोजक क्रमशः प्रो विनय सिंह, डा तूलिका मिश्रा, डा गरिमा शाही, श्रीप्रकाश सिंह एवं प्रो विजय चहल तथा डा राजवीर सिंह जी हैं। कैरम, प्रश्नोत्तरी, कहानी एवं कविता लेखन में 825 छात्र छात्राओं ने की जोर आजमाइश।
डेलीगेसी के हॉल में कैरम प्रतियोगिताओं को छात्र एवं छात्रा संवर्ग में अलग अलग चरणों में पूर्ण किया गया । तीन चक्रों के पश्चात इसके परिणाम निकल पाए। छात्रा वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर स्नेहा निषाद, बी कॉम प्रथम, मनीषा निषाद बी ए द्वितीय तथा मुस्कान निषाद बी ए हॉनर्स रहीं। छात्र वर्ग में आयुष श्रीवास्तव एम बी ए द्वितीय, शिवांग साहनी बी ए तथा जैकी भारती बी टेक क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

Also Read देवरिया: संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होटल पर छापेमारी, कई युवक-युवतियां हिरासत में

डा गरिमा शाही ने बताया है कि कहानी एवं कविता लेखन के परिणाम समग्र मूल्यांकन के बाद घोषित किये जाएंगे।
सर्वाधिक प्रतिभाग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रही। इसमें कुल मिलाकर दो सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से पेपरलेस प्रतियोगिता के रूप में संपन्न हुई। संयोजक प्रो विनय सिंह जी अपने सहयोगी डॉ तूलिका एवं डा मनीष जी के साथ इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन मोड में संपन्न करवाया। पंजीकरण से लेकर परिणाम तक सब कुछ ऑनलाइन ही संपन्न हुआ और बड़ी आसानी से बिना किसी परेशानी के यह प्रतियोगिता संपन्न हुई।

डेलीगेसी प्रतियोगिता श्रृंखला के तहत चौथे दिन आयोजित हुईं तीन विभिन्न प्रतियोगिताएं।
डेलीगेसी उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह एवं सचिव डा आमोद कुमार राय ने सभी संयोजकों एवं सदस्यों का स्वागत किया और उनके सहयोग के लिया आभार प्रदर्शित किया।
कुलपति जी ने विजयी प्रतिभागियों के प्रति अपनी शुभकामना प्रेषित की है और कहा कि बिना जय पराजय के आप अपने सफर में ऐसे ही आगे बढ़ते रहे।

Also Read चाकू की नोक पर जबरन शादी का प्रयास, हिंदू महासंघ ने युवती को कराया मुक्त

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं