उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जनपद में दारोगा प्रेम प्रकाश सिंह (Sub Inspector Prem Prakash Singh) ने एसपी आलोक प्रियदर्शी (SP Alok Priyadarshi) पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यही नहीं, दारोगा ने कहा कि वह जिस थाने में तैनात था, उस थाने के थानेदार ने भी उन्हें परेशान और प्रताड़ित किया। दारोगा ने बताया कि जब मैंने इस्तीफा दे दिया तो मुझसे फिर से इस्तीफा वापस लिया गया और मुझे फिर से प्रताड़ित किया जा रहा है।
दारोगा का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस्तीफा
जिले के सलोन थाने में तैनात दारोगा प्रेम प्रकाश सिंह का बीते दिनों इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि, उनसे इस्तीफा वापस ले लिया गया और कहा गया कि फर्जी पत्र वायरल हो गया है। लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी द्वारा दारोगा पर परनिंदा प्रविष्टि जारी किया गया था, जिससे आहत होकर एक बार फिर दारोगा प्रेम प्रकाश ने विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
दारोगा प्रेम प्रकाश ने बताया कि जब मैं ऊंचाहार थाने में तैनात था, उस वक्त ऊंचाहार में शिव शंकर सिंह कोतवाल तैनात थे। कोतवाल मुझे प्रताड़ित करते थे। तब मैंने आहत होकर इस्तीफा दिया, लेकिन सलोन क्षेत्राधिकारी के कहने पर मैंने फिर से इस्तीफा वापस लिया था। तब से मुझे फिर से प्रताड़ित किया जा रहा है।
एसपी बना रहे भ्रष्टाचार करने का दबाव
दारोगा ने कहा कि एसपी आलोक प्रियदर्शी जो इस समय के पुलिस अधीक्षक हैं, उनके द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। मेरी 10 दिन की जबरदस्ती छुट्टी करवा दी गई। उसके बाद पिछले साल मेरा भत्ता 36 हजार काटा था। इस बार पुलिस अधीक्षक ने 80 हजार काटा है।
एसपी पर 10 करोड़ का घपला करने का लगाया आरोप
दारोगा ने आरोप लगाया है कि ओपी बाबू और एसीप आलोक प्रियदर्शी ने 10 करोड़ का घपला किया है। जब उसमें से भी पेट नहीं भरा तो अब गांजा तस्करी करवाते हैं। कुछ दिन पहले ही शिव शंकर कोतवाल का वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सैनिक के साथ उन्होंने बदतमीजी की। उस गलत आदमी से मेरी जांच करवा कर मेरे साथ यह किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )