इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत शुक्रवार को हो चुकी है। शनिवार यानी आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला होगा। स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना है क्योंकि सभी टिकट बिक चुके हैं।
सीएम योगी भी जा सकते हैं इकाना स्टेडियम
जानकारी के अनुसार, शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। इसके पहले साढ़े 4 बजे से दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलना शुरू हो जाएगी। बीच मैच में स्टेडियम से बाहर आने पर दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी। साढ़े 6:30 बजे उद्घाटन समारोह होगा। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं।
Also Read: OPINION: खेलों की दुनिया में भारत की महिला खिलाड़ियों का स्वर्णिम चमत्कार
लखनऊ-दिल्ली के बीच तीसरा मैच
लखनऊ और दिल्ली के बीच यह तीसरा मैच होने जा रहा है। पिछली बार लखनऊ की टीम ने दोनों ही मैच में दिल्ली को हराया था। ऐसे में लखनऊ की टीम को फायदा रहेगा। लखनऊ सुपर जायंटस की अगुवाई कर रहे लोकेश राहुल पर बैटिंग के साथ ही नेतृत्व कौशल को भी साबित करने की चुनौती होगी।
लखनऊ की टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। राहुल की अगुवाई में टीम पिछले साल लीग के अपने शुरुआती सत्र में प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन बीते कुछ समय से राहुल का बल्ला उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल पर दबाव रहेगा। अब IPL में उनके ऊपर खुद को साबित करने का दबाव रहेगा।
वहीं, दिल्ली की टीम को ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में खिताब की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। कप्तान के तौर पर डेविड वार्नर आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। ऐसे में जीत हासिल करना चुनौती से कम नहीं है।