UP: डीएस चौहान को मिला DGP का पे स्केल, प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी मंजूरी, 6 IPS अफसरों का भी हुआ प्रमोशन

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान (DS Chauhan) के सेवानिवृत्त होने के 24 घंटे पहले ही उन्हें आईपीएस पे मैट्रिक्स लेवल-17 (वेतनमान) दिए जाने के प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है। अब उन्हें यूपी पुलिस के डीजीपी (DGP) के तौर पर गिना जाएगा। इसके साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान डीजीपी स्तर का वेतनमान देय होगा।

वहीं, इस आदेश के  बाद से ही डीएस चौहान के कार्यकाल को 6 महीने तक बढ़ाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि किसी भी विभागाध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है। अभी तक वह कार्यवाहक डीजीपी थे। ऐसे मेंं नियमानुसार इनका कार्यकाल बढ़ाया नहीं जा सकता था। चर्चा यह भी है कि अभी तक विदाई परेड और डिनर के आयोजन के विषय में कोई फैसला नहीं हुआ है।

Also Read: आगरा: पति-पत्नी में सुलह कराने के बदले सिपाही ने मांगी पार्टी, बोला- 3 किलो बकरा और एक बोतल भेज दो, DCP ने की बड़ी कार्रवाई

आज पूरा हो रहा डीजीपी का कार्यकाल

बता दें कि 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहम करने वाले डीजीपी डीएस चौहान का आज यानी 31 मार्च को कार्यकाल पूरा हो रहा है। वह डीजीपी समेत डीजी इंटेलीजेंस और डायरेक्टर विजिलेंस का पद भी संभाल रहे थे। अभी तक सरकार की ओर से तीन सीनियर आईपीएस का डीजीपी के लिए पैनल तैयार नहीं हुआ है। स्थायी डीजीपी के लिए वरिष्ठता के लिहाज से आईपीएस आनंद कुमार और विजय कुमार इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

6 आईपीएस प्रमोट होकर बने डीजी

वहीं, 1990 बैच के 6 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। इन अफसरों को डीजी के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का नाम भी शामिल है। एडीजी प्रशांत कुमार अब डीजी बनाए गए हैं। प्रशांत कुमार के अलावा 1990 बैच के आईपीएस एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सतीश माथुर के अलावा अंजू गुप्ता और सुभाष चंद्रा शामिल है। इन सभी अधिकारियों को स्पेशल डीजी बनाया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )