लखनऊ में बनेगा RAF का स्थायी मुख्यालय, योगी सरकार निशुल्क देगी 50 एकड़ जमीन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government ने रैपिड एक्शन फोर्स के स्थायी मुख्यालय (RAF Permanent Headquarter) के लिए राजधानी लखनऊ में जमीन उपलब्ध कराने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 91वीं बटालियन, द्रुत कार्य बल (RAF) के स्थायी मुख्यालय हेतु जनपद लखनऊ में 50 एकड़ नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही यह तय हो गया है कि अब आरएएफ का स्थायी मुख्यालय लखनऊ में जल्द बनेगा। इसके लिये सरकार जल्द ही लखनऊ में 50 एकड़ भूमि चिन्हित कर आरएएफ को उपलब्ध करा देगी। राजधानी में 91वीं वाहिनी आरएएफ बटालियन के मुख्यालय बनने से प्रदेश सरकार को बटालियन की सुविधा शीघ्रता से प्राप्त होगी।

ऐसे में बटालियन मुख्यालय निर्माण के बाद कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। रैपिड एक्शन फोर्स एक विशेष फोर्स है जिसे अक्‍टूबर 1992 में सीआरपीएफ के 10 स्‍वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था। इन ईकाईयों को दंगों, दंगों जैसी उत्‍पन्‍न स्थितियों, समाज के सभी वर्गों के बीच विश्‍वास पैदा करने अैर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के लिए गठित किया गया था।

Also Read: CM योगी का बड़ा फैसला- अयोध्या में कर मुक्त हुए मठ-मंदिर, बकाया टैक्स भी किया गया माफ

आरएएफ सबसे विश्‍वसनीय फोर्स है जो बिना समय गंवाए, कम से कम वक्‍त में संकट की स्थिति उत्‍पन्‍न होने पर स्‍थल पर पहुंच जाती है और सामान्‍य जनता के बीच पहुंच उन्‍हे सुरक्षित करती है और उनमें विश्‍वास पैदा करती है कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )