CM योगी का बड़ा फैसला- अयोध्या में कर मुक्त हुए मठ-मंदिर, बकाया टैक्स भी किया गया माफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा अयोध्या (Ayodhya) के मठ-मंदिरों को कर मुक्त (Monastery and Temple Tax free) किए जाने की घोषणा को अमली जामा पहना दियागया है। नगर निगम अयोध्या की बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अयोध्या के मंदिर एवं धर्मशाला को अब टैक्स नहीं देना होगा। इसके बदले उनसे टोकन मनी ली जाएगी, जो एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक होगी।

मंदिरों का बकाया टैक्स भी माफ

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि इस दायरे में सिर्फ वही मठ-मंदिर एवं धर्मशालाएं आएंगी, जो अपने परिसर का व्यावसायिक उपयोग नहीं कर रहे हैं। बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की थी कि रामनगरी के मंदिर एवं धर्मशालाओं को कर मुक्त किया जाएगा। मंदिरों का बकाया टैक्स भी माफ किया जाएगा।

Also Read: किसानों को बड़ी सहूलियत देने की तैयारी में योगी सरकार, सिंचाई के लिए राजकीय नलकूपों का होगा आधुनिकीकरण

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का कहना है कि अकेले अयोध्या जोन से ही नगर निगम प्रशासन को टैक्स के रूप में ढाई करोड़ कर आमदनी होती है। बताया कि इस जोन में करीब आठ हजार मठ-मंदिर और आश्रम हैं। 95 प्रतिशत मठ-मंदिर अयोध्या जोन में ही हैं। ऐसे में अब ऐसे मठ-मंदिर, आश्रम व धर्मशाला जो अपने स्थान का व्यवसायिक प्रयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें कर से मुक्त किया जाएगा।

लता मंगेशकर के नाम होगा होगा उदया चौराहा

आयुक्त सभागार में बुधवार को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक की गई। लगभग तीन घंटे चली बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। रामनगरी अयोध्या का मुख्य प्रवेश द्वार जो कि उदया चौराहा के नाम से जाता है, वह अब यह स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से जाना जाएगा। अनुपूरक प्रस्ताव के तहत स्वर कोकिला भारत रत्न दिवंगत लता मंगेशकर के नाम अयोध्या में एक चौराहे के नामकरण का प्रस्ताव आया। इसको सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी।

Also Read: मिशन रोजगार को लेकर CM योगी गंभीर, सभी आयोगों की 100 दिनों में लक्ष्य के अनुरूप भर्ती की मांगी रिपोर्ट

टेढ़ीबाजार चौराहे का नाम होगा निषादराज चौराहा

उदया चौराहे को लता मंगेशकर के नाम पर कर दिया गया। यह स्थान अयोध्या-फैजाबाद की सीमा पर स्थित है। वहीं टेढ़ीबाजार चौराहे का नाम भी बदल दिया गया है। बोर्ड की बैठक में टेढ़ीबाजार चौराहे का नाम निषादराज चौराहा करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। महापौर ने बताया कि साकेतपुरी कॉलोनी में कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )