प्रयागराज : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर SSP सख्त, दारोगा व 3 सिपाहियों पर गिरी गाज

यूपी में योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही कह दिया था कि, अब किसी भी हालत में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालोें के बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि, जो पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति लापरवाही करते हैं उन्हें भी माफ नहीं किया जाएगा. यही वजह है कि, प्रयागराज जिले में एसएसपी अजय कुमार ने 1 दारोगा और 3 आरक्षियों को निलंबित कर दिया है. सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. इन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है.

आरोप सही पाए जाने पर हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के SSP ने जुआरियों-सट्टेबाज़ों, ऑनलाइन सट्टेबाज़ों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए कई बार निर्देशित किया गया था. फिर भी प्रभावी कार्यवाही करने में घोर लापरवाही बरती गई. लोगों द्वारा कई पुलिसकर्मियों पर इस में लिप्त होने के आरोप लगाए गए थे. जिस पर एसएसपी ने गुप्त जांच कराई थी.

ये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर चौकी प्रभारी टैगोर टाउन मनीष जायसवाल, आरक्षी राहुल चौहान, आरक्षी अनीश कुमार, आलोक मिश्रा को निलंबित किया गया है। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. उपरोक्त लापरवाही के अलावा, कार्यों में स्वेच्छाचारी रवैया अपनाने के कारण एसओजी के मुख्य आरक्षी आलोक मिश्रा को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.

ढील देने वालों पर होगी कार्रवाई

SSP अजय कुमार का कहना है कि यह घटना उन पुलिसवालों के लिए सीख है कि आपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों, अपराधियों से साठ-गांठ रखने वाले, महिलाओं, नाबालिग बच्चियों तथा बच्चों से संबंधित मामलों में जान बूझकर लापरवाही, आलस्य, ढुलमुल रवैया बरतने वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई होगी. कानून-व्यवस्था का पालन न करने वाले और कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वो पुलिस डिपार्टमेंट का ही बंदा क्यों न हो.

Also Read: CM योगी का बड़ा फैसला- अयोध्या में कर मुक्त हुए मठ-मंदिर, बकाया टैक्स भी किया गया माफ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )