प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों को उतारा है। ये दोनों सीटें राजा भैया के प्रभाव क्षेत्र में आती है। यही वजह है कि राजा भैया ने खुद इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। मीडिया से बातचीत के दौरान राजा भैया ने बताया कि वो प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी उतारा चाह रहे थे।
राजा भैया बोले- समय नहीं मिला था
बाहुबली विधायक राजा भैया ने बताया कि समय के अभाव के कारण हमें दो ही प्रत्याशियों को चुनाव में उतारने का मौका मिला, क्योंकि जब तक चुनाव आयोग से पार्टी का पंजीकरण हुआ, तब तक बहुत लेट हो चुका था। उन्होंने कहा कि अगर हमको समय पहले मिल जाता तो हमारे प्रत्याशी यूपी की 80 सीटों पर चुनाव लड़ते।
Also Read: दिल्ली में बरसे पीएम मोदी, राजीव गांधी छुट्टियां मनाने के लिए INS विराट का करते थे इस्तेमाल
वहीं, दोनों प्रत्याशियों की जीत के बाद किस पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जनता के मुद्दे हैं, लोकसभा में हमारे दोनों प्रत्याशी जनता की आवाज को बुलंद करेंगे। बता दें कि राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह और कौशांबी से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है।
Also Read: Video: अनुप्रिया पटेल ने गजल गाकर बांध दिया समा, होश वालों को खबर क्या…, आप भी हो जायेंगे फैन
इससे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के दौरान राजा भैया पर जिला प्रशासन ने नजरबंद की कार्रवाई की थी। जिसके बाद राजा भैया ने सवाल उठाते हुए कहा कि योगी सरकार के तीन विधायकों पर जिला प्रशासन ने नजरबंद की कार्रवाई क्यों नहीं की, जबकि हमने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया। राजा भैया ने कहा कि प्रशासन को सत्ता पक्ष के विधायकों पर भी नजरबंद की कार्रवाई करनी चाहिए थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )