प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी नवगठित पार्टी से दो प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को फुटबॉल प्लेयर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।
राजा भैया ने इन्हें बनाया प्रत्याशी
राजा भैया ने अपने प्रभाव वाले दो संसदीय क्षेत्रों प्रतापगढ़ और कौशाम्बी से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। उन्होंने प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल और कौशाम्बी से पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है।
Also Read: बसपा के स्टार प्रचारक बने मायावती और भतीजा आकाश आनंद, 20 नेताओं की लिस्ट जारी
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग को लेकर अखिलेश यादव से हुए मतभेद के बाद से ही राजा भैया नई सियासी जमीन तलाश रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से रिश्ते खराब होने के बाद राजा भैया का यह बड़ा सियासी दांव है। जानकारी के मुताबिक, राजा भैया 1993 से कुंडा विधानसभा से निर्दलीय जीतते आ रहे हैं। 1997 में बीजेपी की कल्याण सिंह सरकार में राजा भैया पहली बार मंत्री बने थे।
Also Read: सजग चौकीदार देख ‘अली बाबा चालीस चोर गिरोह’ में घबराहट – हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी। इन चुनावों के नतीजे 23 मईको आएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )