असली नाम लियाकत खान और फेसबुक प्रोफाइल में रोहिणी, पहले दोस्ती फिर प्यार के जाल में फंसाकर 50 लोगों को ठगा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हनीट्रैप के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने के मामले में छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने राजस्थान के अलवर से लियाकत खान (Liaquat Khan) को गिरफ्तार किया है। लियाकत खान फेसबुक के जरिए पहले लड़कियों की फेक आईडी बनाकर दोस्ती करता था और फिर उसके बाद व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लोगों को ब्लैकमेल करता था। रायपुर पुलिस उसे अलवर से छत्तीसगढ़ लेकर आई है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक, हनीट्रैप और साइबर ठगी के इस मामले में रायपुर के आरंग थाने में एक पीड़ित युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 24 जून 2021 को उसकी फेसबुक आईडी पर रोहिणी शर्मा नाम की एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। कुछ दिन तक फेसबुक पर बात करने के बाद रोहिणी (लियाकत खान) ने युवक से व्हाट्सएप पर बात करने की इच्छा जताई, जिसके बाद दोनों व्हाट्सएप पर बात करने लगे।


Also Read: झांसी: लव जिहाद का शिकार हुई नीलम से अफरोज बनी महिला की संदिग्ध हालत में मौत, 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव


इस दौरान रोहिणी (लियाकात खान) ने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। इस बीच 28 जून 2021 को रोहिणी ने युवक को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल की। इस दौरान उसने युवक के निजी पलों को रिकॉर्ड कर लिया। इसके दो दिन बाद लियाकत ने पीड़ित युवक को उसी की अश्लील क्लिप भेज दिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा।


बदनामी के डर से युवक ने रोहिणी (लियाकत खान) के खाते में 37 हजार रुपए जमा कर दिया, लेकिन जब दोबारा उसने पैसा नहीं दिया तो आरोपी ने उस क्लिप को उसके दोस्तों के पास भेज दिया। इसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी राजस्थान के अलवर का है। इसके बाद पुलिस की चार सदस्यीय टीम राजस्थान गई और उसे गिरफ्तार कर रायपुर ले आई।


Also Read: लव जिहाद: एजाज ने प्रिया को प्रेमजाल में फंसाया, कोर्ट मैरिज की, धर्मांतरण को नहीं हुई राजी तो दोस्त के साथ मिलकर चाकू से गोदकर मार डाला


राजस्थान में लियाकत खान अपनी पहचान छिपाकर रहता था। उसने मोबाइल और बैंक अकाउंट तक फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए बनवाए थे। आरोपी के पास से ओडिशा और असम के मोबाइल नंबर मिले हैं। आरोपी लियाकत खान ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह इसी तरह से अब तक 50 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। लियाकत खान ने जिस तरीके से ठगी की है वह पैटर्न मेवाती गैंग का है। राजस्थान, हरियाणा औऱ उत्तर प्रदेश में ये गैंग इसी तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाता है। इसलिए पुलिस को लियाकत के मेवाती गैंग से जुड़े होने का शक भी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )