Bigg Boss 14: राखी सावंत पर आया ‘भूत’ का साया!, डर से सहमें घरवाले

बिग बॉस में चैलेंजर्स के रूप में एंट्री लेने वाली राखी सावंत को ना सिर्फ घर के सदस्य बल्कि दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं। पर हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में राखी का अजीब रूप देखकर घरवाले भी डर गए। दरअसल, प्रोमो में दिख रहा है कि राखी के अंदर कोई भूत आ गया है। जिस वजह से वो अजीब अजीब हरकतें कर रही हैं। राखी के इस रूप को देखकर जास्मिन काफी सहमी हुई दिखाई दीं।


वीडियो में दिखा ये

जानकारी के मुताबिक, चैनल द्वारा दिखाए गए प्रोमो में ये दिख था है कि बिग बॉस के घर के वॉशरूम एरिया के बाहर कुछ मंत्र पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। राखी सावंत को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उनके अंदर कोई डरावनी ताकत घुस गई है। इसी दौरान जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) उनकी हरकतों को बहुत ध्यान से नोटिस कर रही हैं, लेकिन डर के कारण उनकी हालत काफी खराब दिख रही है।


video

https://www.instagram.com/tv/CJLBAYsql4w/?igshid=yxqy6s4x15te

वीडियो में राखी ये भी कहती दिख रहीं हैं कि ‘मैं 200 साल से खुश नहीं हूं और ये मेरी जगह है ‘ गोद में उन्होंने विकास गुप्ता को सुलाया हुआ है, फिर अचाानक ही राखी की आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। वहीं, सब घरवालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं।


Also read: Bigg Boss 14: विकास से लड़ाई के बाद फूट फूट के रोईं अर्शी, घर वालों पर लगाया ये इल्ज़ाम


राखी के पति कर सकते हैं शो में एंट्री

बता दें बिग बॉस 14′ में हाल ही बीजेपी लीडर और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। सोनाली की एंट्री से भी घरवालों के बीच मिक्स्ड रिऐक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं सोनाली ने सभी घरवालों में से राखी सावंत की खूब तारीफ की थी, जिससे अन्य घरवाले थोड़ा चिढ़ से गए थे। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि राखी सावंत के पति रितेश जल्द ही बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )