Coolie No. 1 Review: पुरानी कहानी में कमजोर कॉमिक टाइमिंग है वरुण-सारा की फिल्म ‘कुली नंबर 1’

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में कई फिल्में रीमेक भी होती हैं जिसमें नए कलाकारों को शामिल करके उसे बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है. इसी क्रम में वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म में वरुण और सारा की जोड़ी पहली बार साथ-साथ देखने को मिल रही है. 1995 में गोविंदा की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक बनी यह फिल्म उतना कमाल नहीं कर पा रही जितना कादर खान और गोविंदा ने उस दशक में बनाया था. इस फिल्म में कादर खान की जगह इस फिल्म में परेश रावल ने ली है. वह अपने रोल के साथ न्याय करते दिखते हैं, लेकिन कॉमिक टाइमिंग में कादर खान जैसी बात नहीं दिखती.


वर्डिक्ट- 2 स्टार
कलाकार- वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, शिखा तलसानिया, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, जावेद जाफरी
निर्देशक- डेविड धवन


Coolie No 1 Review - Bollymoviereviewz

फिल्म की कहानी-
गोविंदा की पिछली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की ही कहानी का रीमेक है. वहीँ पिछली बार की फिल्म में गाँव का सीन से फिल्म शुरू हुई थी, लेकिन इस बार यह फिल्म की लोकेशन बदल दी गई है. साथ ही कादर खान की जगह इस बार परेश रावल ने ली है, जो अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. गोवा के रईस कारोबारी रोजारियो (परेश रावल) का ख्वाब है कि उनकी दोनों बेटियों की शादी अमीर लड़कों से हो जाए. बस से आए एक परिवार के रिश्ते को वह ठुकरा देते हैं और अपमानित करते हैं, जिसे पंडित जय किशन (जावेद जाफरी) लेकर आए होते हैं। इसके बाद वह उन्हें सबक सिखाने में जुट जाता है.


एक्टिंग-

इस फिल्म में राजू कुली का किरदार निभा रहे एक्टर वरुण धवन ने एक्टिंग में जान डालने की पूरी कोशिश की है. वरुण की कॉमिक टाइमिंग भी ठीक-ठाक दिखाई दे रहा है. सारा अली खान और वरुण धवन ने गानों पर अच्छी परफॉर्मेंस दी है. जावेद जाफरी, राजपाल यादव जैसे कलाकारों ने अपने छोट में रोल से न्याय करने की कोशिश की है. हालांकि यह कह सकते हैं कि कमजोर स्क्रिप्ट के चलते एक्टर्स के पास ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं था.


निर्देशन-
एक्टर वरुण धवन के पिता डेविड धवन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. पुरानी फिल्म का निर्देशन भी डेविड ने किया था और अब नई फिल्म का भी निर्देशन भी इन्होंने ने ही किया है. 1995 से 2020.. 25 सालों के फर्क को देखते हुए फिल्म में कुछ तब्दीली की जरूरत थी, लेकिन पटकथा को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. फिल्म में अमीरी और गरीबी दोनों को बहुत अजीब तरीके से दिखाया गया है.


Also Read:  जानिए कौन हैं कीर्ति कुल्हारी, ‘क्रिमिनल जस्टिस-2’ में निभा रहीं ‘अनु चंद्रा’ का किरदार


Also Read: Kundali Bhagya की संस्कारी बहू का बिकिनी अवतार, देखते ही दिल हार जाएंगे आप 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )