#MeToo: मीटू कैम्पेन के शुरू होने के साथ ही तनुश्री दत्ता और राखी सावंत का एक दूसरे पर तीखा हमला जारी है. अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है. राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता को मानहानि का नोटिस भेजा है. साथ ही उन्होंने हर्जाने के रूप में 25 पैसे देने की मांग की है. तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत को बड़बोला और पब्लिसिटी का भूखा कहा था. जिसके बाद राखी सावंत ने सावंत ने महाराष्ट्र के दिंडोशी कोर्ट में तनुश्री दत्ता के खिलाफ 25 पैसे का मानहानि का केस किया है. राखी का कहना है कि वो इसके बाद क्रिमिनल डिफेमेशन का केस भी करेंगी.
बता दें कि हाल ही में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर एक गाने के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था जिसके बाद राखी सावंत नाना पाटेकर का साथ देते हुए तनुश्री को ड्रग एडिक्ट बता दिया था.
राखी सावंत के अनुसार उन्होंने तनुश्री दत्ता पर इतनी कम रकम का मानहानि का केस इसलिए किया है क्योंकि वह इतना ही दे सकती हैं. राखी सावंत से पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं चाहती थी तनुश्री दत्ता पर 50 करोड़ का मानहानि केस करूं. लेकिन मुझे भगवान ने सपना दिखाया.
Also Read: पैंटी पर ताला लगाकर बोली राखी सावंत- लड़कियों रेप से बचना है तो लॉक करो अपनी #@&…. को
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )