राखी सावंत ने ठोका तनुश्री दत्ता पर 25 पैसे का मानहानि केस

#MeToo: मीटू कैम्पेन के शुरू होने के साथ ही तनुश्री दत्ता और राखी सावंत का एक दूसरे पर तीखा हमला जारी है. अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है. राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता को मानहानि का नोटिस भेजा है. साथ ही उन्होंने हर्जाने के रूप में 25 पैसे देने की मांग की है. तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत को बड़बोला और पब्लिसिटी का भूखा कहा था. जिसके बाद राखी सावंत ने सावंत ने महाराष्ट्र के दिंडोशी कोर्ट में तनुश्री दत्ता के खिलाफ 25 पैसे का मानहानि का केस किया है. राखी का कहना है कि वो इसके बाद क्रिमिनल डिफेमेशन का केस भी करेंगी.

 

बता दें कि हाल ही में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर एक गाने के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था जिसके बाद राखी सावंत नाना पाटेकर का साथ देते हुए तनुश्री को ड्रग एडिक्ट बता दिया था.

 

Also Read: राखी सावंत का बेबाक इंटरव्यू वायरल, बोलीं- प्रोडूसर्स से लड़कियाँ साफ़ कहती हैं चाहे मेरी ‘ले लो’ लेकिन हीरोइन बना दो

 

Image result for raakhi sawant and tanushre

 

राखी सावंत के अनुसार उन्होंने तनुश्री दत्ता पर इतनी कम रकम का मानहानि का केस इसलिए किया है क्योंकि वह इतना ही दे सकती हैं. राखी सावंत से पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं चाहती थी तनुश्री दत्ता पर 50 करोड़ का मानहानि केस करूं. लेकिन मुझे भगवान ने सपना दिखाया.

 

Also Read: #MeToo पर बोलीं राखी सावंत, दिन में बॉलीवुड में होता है ‘स्क्रीन टेस्ट’ और रात में ‘स्किन टेस्ट’ मतलब ठुकाई

 

राखी सावंत के मुताबिक भगवान ने उन्हें ये राह दिखाई है. मैं नहीं चाहती हूं कि तनुश्री दत्ता की गलतियों का खामियाजा उनके मम्मी पापा को मिले. राखी सावंत ने आगे कहा कि अगर तनुश्री दत्ता अपनी हरकतों को बंद नहीं करेंगी तो मैं उन पर आने वाले समय में 50 करोड़ का केस भी ठोक सकती हैं.

Also Read: पैंटी पर ताला लगाकर बोली राखी सावंत- लड़कियों रेप से बचना है तो लॉक करो अपनी #@&…. को

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )