उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जिले में रेडिको खेतान फैक्ट्री की ओर से बिलासपुर तहसील के सीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर फिलिंग सेंटर लगवाया गया है, जिसका उद्धाटन करने के लिए योगी सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (Baldev Singh Aulakh) और डीएम रविंद्र मांदड़ को बुलाया गया। राज्य मंत्री इस कार्यक्रम में जा ही रहे थे कि बीच रास्ते में लोगों ने उनकी लग्जरी गाड़ी रोक ली और उन्हें नीचे उतार लिया। इसके बाद राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख रास्ते की बदहाली दिखाई गई और फिर कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलवाया गया।
दरअसल, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बिलासपुर मंडी को जाने वाला रास्ता काफी समय से खराब है। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका बिलासपुर द्वारा सड़क को दुरुस्त नहीं करवाया गया। बारिश के पानी से रास्ता इतना खराब हो गया कि पैदल तो दूर की बात है, गाड़ी से निकलना भी लोगों के लिए दुश्वार हो गया। अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में रविवार् को उसी रास्ते से योगी सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सरकारी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे कि रास्ते में ही लोगों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर कीचड़ में पैदल चलवाया और उसके बाद उद्धाटन कार्यक्रम में जाने दिया। इस घटना से मंत्री जी को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और उद्घाटन करने के बाद मंत्री जी ने मंच से ही नगर पालिका के ईओ का नाम लिए बगैर जमकर हड़काया।
अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि बहुत सारे नालायक आदमी है यहां पर, जिनको कहने के बाद भी मोटी चमड़ी पर कोई असर नहीं होता। कई बार कहने के बाद भी उनके सिर पर जूं नहीं रेंगती। डीएम व एसडीएम से लेकर हम सभी जितना प्रयास करते हैं, यह उसको उतना ही धराशाई करने का काम करते हैं। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि पिछली बार जब केंद्रीय मंत्री नकवी जी आये थे। इस दो महीने के बीच में भी यह कुछ करा नहीं पाए, इसलिए हमें यह बात कहनी पड़ रही है।
जब राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से पूछा गया कि उन्होंने यह सब किसके लिए कहा तो उन्होंने कहा कि जो वहां पर थे वो समझ गए होंगे। इससे पहले शिलान्यास किया गया था तो केंद्रीय मंत्री यहां मौजूद थे, उन्होंने भी जल्द सड़क निर्माण के लिए कहा था। उसके बाद भी काम नहीं हुआ। पहले भी कई बार कहा गया लेकिन उनके न करने की वजह से आज यह बात कहनी पड़ी।
बता दें कि इस घटना से पहले हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी विधायक कमल सिंह मलिक को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था। नाराज ग्रामीणों ने विधायक का हाथ पकड़कर उन्हें सड़क पर भरे सीवर के पानी में कई चक्कर लगवाए थे। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ और न ही सड़क बनी, जिसकी वजह से यहां पानी भरा रहता है। अब राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )