29 और 30 मार्च को होगी गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध पात्रता परीक्षा

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा दिनांक 29 एवं 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 24 मार्च से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Also Read : गोरखपुर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों संग सतरंग कार्यक्रम का आयोजन

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि रेट 2024 परीक्षा दोनों दिन विश्वविद्यालय परिसर में ही संपन्न होगी। दोनों दिन परीक्षा प्रातः एवं सायंकालीन सत्रों में आयोजित होगी। इस बार शोध में प्रवेश हेतु 41 विषयों की 1196 सीटों के लिए लगभग साढ़े चार हजार आवेदन आए हैं। इनमें 2117 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 24 मार्च से विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Also Read : रोवर्स रेंजर्स, गोविवि: रक्तदान शिविर का कुलपति ने किया शुभारंभ

रेट 2024 परीक्षा कार्यक्रम

29 मार्च 2025

प्रातः सत्र
रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, कंप्यूटर साइंस तथा कृषि समूह के सभी विषय
सायं सत्र
प्राचीन इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, विजुअल आर्ट्स, संस्कृत

30 मार्च 2025

प्रातः सत्र
राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, कॉमर्स, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, गणित, पर्यावरण विज्ञान, भूगोल, अंग्रेजी, इतिहास, वनस्पति विज्ञान, हिंदी
सायं सत्र
शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, भौतिकी, माइक्रोबायोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दर्शनशास्र, उर्दू, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, विधि, शारीरिक शिक्षा

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं