PM मोदी के खिलाफ बनारस में चुनाव लड़ेगा ये BSF जवान, खराब खाने का उठाया था मुद्दा

बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनान लड़ने का ऐलान किया है. रेवाड़ी निवासी तेज बहादुर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इसका ऐलान किया. इतना ही नहीं, पीएम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं. मगर, जब उन्होंने बीएसएफ में घटिया खाना मिलने को लेकर आवाज उठाई तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। ऐसे में वह पीएम के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोकेंगे. उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार मुक्त भारत के मुद्दे पर प्रचार करेंगे.


बता दें कि रेवाड़ी के रहने वाले पूर्व बीएसएफ जवान तेज़ बहादुर खराब खाने को लेकर अपनी सुर्खियों में आए थे. तेज बहादुर का कहना है कि मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं, उन्हीं को देखते हुए उन्होंने सेना में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई. सेना में खराब खाने की वीडियो वायरल करने पर उन्हें सजा के तौर पर सेना से निकाला गया था.


2017 में तेज बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जवानों को सही खाना नहीं मिलता है और कई बार उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता है. मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी. तेज बहादुर ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. तेज बहादुर का कहना है कि सेना में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मैं ये चुनाव लड़ूंगा.


उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार की आवाज उठाने की सज़ा मुझे सेना से बर्खास्त करके दी गई. मोदी जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते थे, उन्हीं को देखते हुए मैंने सेना में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवाज़ उठाई थी. सेना को मिलने वाले खाने को लेकर वीडियो वायरल किया था. जिसकी सज़ा मुझे सेना से बर्खास्त करके दी गई. अब मैं लोकसभा चुनाव वाराणसी से मोदी के खिलाफ लड़कर फिर से भ्रष्टाचार मुक्त करने की आवाज उठाऊंगा.


Also Read: प्रियंका के अयोध्या दौरे पर इकबाल अंसारी बोले- पूजा करें और चली जाएं, वोट नहीं मिलने वाले


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )