Video: जब फुटबाल मैच के मैदान स्विमसूट पहनकर घुस आई मॉडल, रोकना पड़ा मैच

दो इंग्लिश क्लब लिवरपूल और टॉटेनहम हॉस्टपर के बीच हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच में एक बेहद अजीब वाकया सामने आया जिसकी वजह से मैच बीच में रोकना पड़ा गया.


Image result for kinsey wolanski Madrid

दरअसल, हुआ कुछ ऐसे कि मैच के बीच में स्विमसूट पहने एक महिला मॉडल मैदान पर पहुंच गई. मॉडल का नाम किंग्से वोलांस्की का बताया जा रहा है. उन्होंने मैदान पर जाने वाले अपने वीडियो को खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद से उनके फॉलोअर लगातार बढ़ रहे हैं.


https://twitter.com/yoninatanim/status/1135064375755268096?s=20

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किंग्से वोलांस्की नाम की इस मॉडल ने अपने प्रेमी विटाली की पॉर्न साइट को प्रोमोट करने के लिए यह स्टंट किया था. मॉडल ने अपने प्रेमी की वेब साइट का नाम स्विमसूट के पीछे लिखा रखा था.


Image result for kinsey wolanski Madrid

इस स्टंट के बाद से इन्स्टाग्राम पर उनके फॉलोअर एक ही रात में 230,000 से बढ़कर 10 लाख पार कर चुके हैं.


https://twitter.com/donsports3/status/1135024854820970497?s=20

Also Read: शर्मनाक! पाकिस्तान में भारतीय हाई कमिशन की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में मेहमानों के साथ हाथापाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )