एक तरफ जहां अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले का एक गांव इस योजना का जमकर समर्थन कर रहा है। सैनिकों के गांव के नाम से मशहूर भायला गांव (Bhaila Village) के युवा इस योजना को सेना में शामिल होने के सुनहरे अवसर के रूप में देख रहे हैं। इसके साथ ही देश के अन्य युवाओं को भी इस योजना का लाभ लेने और हिंसा न करने की नसीहत दे रहे हैं।
गांव के 300 लोग सेना में दे रही सेवाएं
जानकारी के अनुसार, भायला गांव से करीब 300 लोग सेना में अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यही नहीं, यहां के युवा भी सेना में भर्ती की तैयारी करते रहते हैं। इसमें सेना से रिटायर कर्नल राजीव रावत युवाओं की मदद करते हैं। इस गांव में एक आर्मी ट्रैनिंग कैंप भी है, जहां युवाओं को सेना भर्ती की तैयरी करवाई जाती है। गांव के रिटायर्ड कर्नल राजीव युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग देते हैं।
युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर
वहीं, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी सौरभ ने बताया कि यह योजना उनके जैसे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके तहत 25 प्रतिशत युवाओं का पूर्णकालिक कमीशन होगा, जो सबसे बेस्ट होंगे। इस योजना से आने वाले समय में इंडियन आर्मी विश्व की सेना बनेगी। उधर रिटायर कर्नल राजीव ने भी योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे आर्मी को युवा जवान मिलेंगे।
बता दें कि जिले में अग्निपथ योजा के विरोध को देखते हुए एसडीएम दीपक कुमार और सीओ देवबंद समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और अग्निपथ योजना के लाभ के बारे में बताया। एसडीएम ने कहा कि आज युवाओं को इस योजना के बारे में जानकारी दी गई है, यह भी बताया गया है कि कैसे यह उनके भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )