Tech News : अगर बढ़ाना चाहते हैं Instagram पर फॉलोअर्स, तो इस तरह करें ‘हैशटैग’ का इस्तेमाल

आज कल के समय में सोशल मीडिया का काफी क्रेज है. जिसको लेकर सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग क्रेजी हैं. जिस तरह एक समय में फेसबुक का चलन था, ठीक वैसे ही अब इंस्टाग्राम का है. लोगों को अपने फॉलोअर्स के बढ़ने और घटने की भी काफी परवाह रहती है. इसी को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगेगी. आपको ध्यान बस इस बात का रखना है कि, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपका कंटेंट काफी यूनीक और मज़ेदार होना चाहिए जिससे कि यूज़र्स को मज़ा आए.

क्या होता है हैशटैग ?

जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाने में हैशटैग का भी अहम रोल है. इससे आपके पोस्ट की रीच (reach) ज़्यादा होने लगती है, यानी कि पोस्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दिखाई देती है. लेकिन अगर आपने अभी तक हैशटैग के बारे में नहीं सुना या नहीं जानते हैं कि हैशटैग कैसे लगाया जाता है, और सर्च किया जाता है, तो आज आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी इंस्टाग्राम पर हैशटैग सर्च करें, और इस्तेमाल करके अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.

ऐसे करें # का इस्तेमाल

Step 1: सबसे पहले अपनी डिवाइस पर इंस्टाग्राम अकाउंट ओपेन कर लें.

Step 2: ‘#’ साइन टाइप करके कीवर्ड टाइप करें.

Step 3: अब यहां आप अपनी पोस्ट से जुड़ा कोई हैशटैग सर्च कर सकते. उदाहरण के तौर पर #Pets. ये लिखते ही आपके सामने इससे जुड़े कई तरह के हैशटैग आ जाएंगे.

Step 4: यहां आप ये देख पाएंगे कि कौन सा हैशटैग कितना पॉपुलर है और उसपर कितने नंबर है. इससे आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के हिसाब से तय करके कुछ सबसे टॉप वाले पॉपुलर हैशटैग को कॉपी कर लें.

Step 5: इसके बाद जब आप कोई पोस्ट, या स्टोरी लगाएं तो कैप्शन के साथ कॉपी किए गए हैशटैग को पेस्ट कर सकते हैं. इससे जब भी कोई उस हैशटैग पर टैप करेगा तो वह हर पोस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें उस हैशटैग का इस्तेमाल किया गया होगा.

Also Read : Tech News: मोबाइल है बड़ा और एक हाथ से नहीं कर पा रहे चैटिंग?, तो अपनाएं ये कमाल की ट्रिक

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )