UP: अग्निपथ योजना के विरोध की आड़ में उपद्रव करने वालों पर सख्त योगी सरकार, अबतक 457 गिरफ्तार, होगी वसूली

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध के दौरान सूबे में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। विरोध प्रदर्शन की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को जेल भेजा गया है। वहीं, नुकसान की भरपाई भी इन्हीं से की जाएगी।

यूपी में अग्निपथ योजना को लेकर बीते शुक्रवार से प्रदेश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, भारत बंद को देखते हुए आज पुलिस बेहद मुस्तैद रही। शहरों की गलियों में भी सिपाही तैनात रहे। यही वजह है कि यूपी में आज भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा।

Also Read: सहारनपुर में अग्निपथ योजना के समर्थन में उतरा गांव, युवाओं ने कहा- यह सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका

पुलिस ने बीते चार दिन से प्रदर्शन और उपद्रव के मामले में सख्त कार्रवाई की है। प्रदेश में कई जगह पर आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में अब तक 475 आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इनमें भी 330 लोगों के खिलाफ बेहद गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और इनसे वसूली भी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत बंद को लेकर सुबह से पुलिस ने इंतजाम कर रखा था। प्रदेश में 141 कंपनी पीएसी तथा दस कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात था। इसी कारण उत्तर प्रदेश में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। आगरा में अग्निपथ योजना के विरोध में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Also Read: OPINION: अग्निपथ योजना- दूरदर्शी एवं क्रांतिकारी योजना, युवाओं को मिलेंगे बेहतर अवसर व अनेक लाभ

उन्होंने बताया कि इसके साथ अब तक 60 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें दो कोचिंग संचालक भी हैं। आगरा में 160 कोचिंग सेंटरों को नोटिस भी जारी किया गया। यह कोचिंग सेंटर बिना बिना पंजीकरण चल रहे थे। गोरखपुर में अग्निपथ को लेकर आंदोलन का मैसेज डालने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )