दिव्यांगजनों की मजबूती के लिये “सक्षम” सबसे आगे: डा०शिवशंकर शाही

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। पूर्वांचल दिव्यांग महासभा गोरखपुर के तत्वावधान में दिव्यांग जनों ने आई एम ए सभागार में होली मिलन समारोह आयोजित किया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में सक्षम गोरक्षप्रान्त के अध्यक्ष एवं शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डा० शिवशंकर शाही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक बिपिन सिंह एवं सहजनवा विधानसभा विधायक प्रदीप शुक्ला ने दिव्यांगजनों के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया।

आईएमए और जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों के साथ मनायी होली, होली के गानों पर झूमें

डा०शिवशंकर शाही ने आपसी सौहार्द के पर्व होली की बधाई देते हुए कहा कि हमारी टीम दिव्यांगजनों के सुख दुख में सदैव साथ खड़ी रहती है हम कोई भी त्योहार एवं पर्व को सबसे पहले दिव्यांगजनों के साथ ही मनाते है। उन्होंने कहा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के साथ उन्हें सक्षम बनाने व उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु हम सभी सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की चिकित्सा परामर्श एवं उपचार हेतु शाही ग्लोबल हॉस्पिटल सदैव तत्पर रहता है एवं समाज के दिव्यांगजनों व गरीब लोगों के लिये निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए हमारी टीम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प का भी आयोजन कर सेवा प्रदान करती है।
प्रत्येक दिव्यांगजनों जनों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का हम सरकार से अनुरोध प्रस्ताव भी हम लगातार कर रहे हैं। जिससे दिव्यांगजनों को निःशुल्क चिकित्सा मुहैया करायी जा सके।

Also Read चौताल डेढ़ताल बैसवाड़ा उलारा की बही फगुआ बेआर

ग्रामीण विधायक बिपिन सिंह एवं सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ किसी भी कार्यक्रम में शामिल होना हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है कहा कि भले ही कई कार्यक्रम छूट जाए किंतु दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में शामिल होने में बड़ी प्रसन्नता होती है। विधायक द्वय ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग नाम देकर दिव्यांगजनों का सम्मान बढ़ाया है, मोदी योगी सरकार द्वारा अनेकों लाभकारी योजनाओं का लाभ सीधे दिव्यांगजनों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार हो या संगठन दिव्यांग जनों को मुख्य धारा में लाने का निरन्तर प्रयास होना चाहिए।

भाजपा सरकार ने बढ़ाया दिव्यांगजनों का सम्मान: विधायक प्रदीप शुक्ला

दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में उपस्थित भोजपुरी गायक मनोज मिहिर ने होली के गाने गा कर दिव्यांगजनों को उत्साहित किया। उनका साथ देते हुए डा०शिवशंकर शाही व विधायक बिपिन सिंह और विधायक प्रदीप शुक्ला ने भी होली के गाने पर झूमे और दिव्यांगजनों का उत्साह बढ़ाया, पुष्प वर्षा करते हुए अबीर गुलाल लगाया और उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को होली की आत्मीय बधाई दी। अपने जनप्रतिनिधियों के साथ दिव्यांगजन भी खूब झूमे नाचे गाए, हर्षोल्लास के साथ होली मनायी व गुझिया खाकर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दिए।

Also Read अवैध शराब के खिलाफ कुशीनगर पुलिस की कार्रवाई, 113 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल दिव्यांग महासभा के अध्यक्ष सन्तोष जायसवाल ने किया तथा संचालन भाजपा प्रदेश सह संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ अवनीश कुमार प्रजापति ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गुलाब साहनी, उमेश चन्द किरण, प्रभात कुमार वर्मा, बनारसी लाल निषाद, सुदर्शन कुमार, अनिल कुमार, सहाबुद्दीन, उग्रसेन, सुभाष चंद मौर्य, अमन प्रजापति, सन्तोष चौरसिया, घुरहू निषाद, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार,अनिल कुमार, हिमांशु राणा प्रजापति आदि उपस्थित थे।

दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात: विधायक बिपिन सिंह

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं