समाजवादी पार्टी ने जारी की 5 प्रत्याशियों की लिस्ट, उन्नाव से पूजा पाल को मिला टिकट

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। इन पांचों सपा उम्मीदवारों की लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई। इनमें मुरादाबाद, बरेली, उन्नाव, झांसी और कुशीनगर की संसदीय सीटें शामिल हैं।


इन नेताओं को सपा ने दिया टिकट

समाजवादी पार्टी ने नासिर कुरैशी को मुरादाबाद से चुनावी मैदान में उतारा है। नासिर कुरैशी बसपा के टिकट पर 2012 में मुरादाबाद देहात और 2017 में कांठ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। मुरादाबाद संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए नासिर कुरैशी पेशे से मीट कारोबारी हैं।


Also Read: मुलायम सिंह यादव बोले- क्यों करूं शिवपाल की चिंता, मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं


वहीं, बरेली की नवाबगंज विधानसभासीट से कई बार विधायक रहे और सपा सरकार में मंत्री बने भगवतशरण गंगवार को बरेली से टिकट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, भगवतशरण गंगवार 2009 में लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं।


Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले SP को बड़ा झटका, अखिलेश से नाराजगी के चलते स्टार प्रचारक ने छोड़ी पार्टी


इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज के बाहुबली विधायक रहे राजू पाल की पत्नी और पूर्व विधायक पूजा लाल को उन्नाव से, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव को झांसी से और खड्डा व सेवरही विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके नथुनी प्रसाद कुशवाहा को कुशीनगर से टिकट दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )