मेरठ: मुस्लिम युवकों ने थूककर कांवड़ को किया खंडित, हाईवे पर जाम लगाकर कांवड़ियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के प्रयास का मामला सामने आया है। शनिवार को एनएच-58 कंकरखेड़ा के पास से गुजर रहे कांवड़ियों की कांवड़ को मुस्लिम समुदाय के युवकों थूककर (Spit on Kanwar) खंडित कर दिया गया। इससे नाराज कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए कांवड़ियों ने पुलिस चौकी में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी, बवाल काटा। पुलिस चौकी के शीशे, फर्नीचर भी तोड़ दिया। कांवड़ यात्रा को भी रोक दिया। कांवड़ियों ने पुलिस से कहा कि जब तक आरोपी को हमारे हवाले नहीं किया जाएगा तब तक जाम नहीं खोलेंगे।

मुस्लिम युवकों ने कांवड़ पर थूककर किया खंडित

कांवड़ियों ने बताया कि कुछ कांवड़िए यहां शिविर में विश्राम कर रहे थे और किनारे कांवड़ रखी थी। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के 2 युवक बाइक से जा रहे थे। इन युवकों ने बाइक पर चलते समय कांवड़ पर थूकने का प्रयास किया। आगे चलकर एक युवक ने बाइक से उतरकर कांवड़ पर थूककर उसे खंडित कर दिया और फरार हो गया। वहीं, दूसरे युवक को कांवड़ियों ने पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया और युवक को अपने साथ ले गई।

एसएसपी ने खुलवाया रास्ता

कांवड़ खंडित होने की खबर फैलते ही दूसरे कांवड़िए भी इकट्ठा होकर विरोध जताने लगे और रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझाया मगर शिवभक्त नहीं माने। इस बीच मौके पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाया। खुद एसएसपी ने हाथ में लाएडस्पीकर माइक लेकर बम बोले और भारत माता की जय का नारा लगाकर कांवड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया।

Also Read: UP: सपने में आए महादेव तो कांवड़िया बन गया मुजफ्फरनगर का फैज मोहम्मद, कहा- धर्म-जाति में नहीं भगवान शिव में है आस्था

हाईवे पर लग गया अफसरों का जमावड़ा

जिस कांवड़िए की कांवड़ हुई उसके साथी दिशांत भोले ने बताया कि हम लोग राजस्थान के भरतपुर से कांवड़ लेकर चले हैं। अब हरिद्वार से जल लेकर वापस जा रहे थे। हमारी इतनी लंबी पैदल यात्रा है। शिवरात्रि से पहले हमें गंतव्य पहुंचना है। हमारी कांवड़ को खंडित कर सारी मेहनत खराब कर दी है। जैसे ही कांवड़ियों द्वारा हंगामा बवाल कर चौकी में तोड़फोड़ की सूचना मिली सारे पुलिस, प्रशासनिक अफसर हाइवे पहुंचने लगे।

Also Read: बागपत के शिव भक्त बाबू खान ने हरिद्वार से तीसरी बार उठाई कांवड़, बोले- पहली बार कांवड़ लाने पर मस्जिद से हुआ था बहिष्कार

डीएम, एसएसपी, एसपी क्राइम, एसपी सिटी से लेकर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। डीएम दीपक मीणा ने कहा जिन युवकों ने कांवड़ खंडित करने का प्रयास किया है उनको पकड़ लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रशासन कांवड़ियों को पूरा सहयोग देगा। जिसने भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है उस पर एक्शन लिया जाएगा।

पुलिस मामले की जांच कर लेगी एक्शन

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि ऑल्टो सवार लोगों की टक्कर लगने से बहस हुई उसके बाद कांवड़ियों ने जाम लगाया है। हमारे पास सीसीटीवी है तथ्यों की जांच करके आरोपियों पर एक्शन भी होगा। शहर के अंदर ड्रोन उड़ रहा है। पूरे घटनाक्रम की सत्यता की जांच कर एक्शन लिया जाएगा। गैर समुदाय द्वारा थूककर कांवड़ खंडित करने की बात की सच्चाई जांचने के बाद एक्शन होगा। वहीं, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने भी हाथ में माइक लेकर जय भोले, भारत माता की जय का नारा लगाया और शिवभक्तों को आगे बढ़ने का आग्रह किया। भारी पुलिसबल, एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत कराया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )