संतकबीर नगर : होली के दिन डीजे पर गाना बजाने को लेकर मारपीट में पांच घायल, दर्जनों झोपड़ियां जलीं

संतकबीर नगर जिले के कर्री गांव में होली के दिन डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए । इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है । जबकि, तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है । वहीं, संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई । हालांकि, आगजनी की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच – पड़ताल में जुटी हुई है । वहीं, गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।  मामला महुली थाना क्षेत्र का है ।

Also Read: Fire in Hotel Levana: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, घायलों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे CM योगी

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि होली के दिन राजभर बिरादरी के कुछ लोग आपस में डीजे की धुन पर नाच रहे थे । इसी दौरान दूसरी बिरादरी के लोग डीजे पर ही दूसरा गाना बजाने को लेकर जिद करने लगे । गाना बजाने से इनकार करने पर उक्त लोग गोल बंद होकर लाठी -डंडे और ईंट पत्थर से मारपीट करने लगे । मारपीट की घटना के दौरान ट्रांसफार्मर के बगल में स्थित झोपड़िया में अचानक संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई । हालांकि पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है । हालांकि आगजनी की घटना में करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाई । वहीं, पांचों घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां, डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर बताई है ।

Also Read: बरेली: DJ जब्त करने पर पुलिसकर्मियों से भिड़े ताजियेदार, भीड़ ने चौकी घेरकर किया हंगामा, भारी फोर्स के साथ पहुंचे CO

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज : एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कर्री गांव के सुरेंद्र राजभर की तहरीर पर महुली थाने में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । हालांकि,   झोपड़िया में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है । पुलिस इस मामले में पता कर रही है कि आग बिजली के ट्रांसफार्मर से लगी है अथवा लगाई गई है । जबकि, घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसके अलावा पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है ।