यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित संतकबीरनगर जिले के शिवबखरी गांव के रहने वाले सत्यम नायक को पहला नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में उन्हें यह नियुक्ति पत्र दिया है। जबकि, प्रदेश में कुल 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।
एसपी ने जिले से 497 अभ्यर्थियों को किया था लखनऊ रवाना
आपको बता दें कि जिले के शिवबखरी गांव के सत्यम एक किसान परिवार से हैं। उनके पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं। जबकि, सत्यम अपने परिवार में सरकारी नौकरी पाने वाले एकमात्र हैं। इसी जिले के बखिरा निवासी रोहित नायक को भी नियुक्ति पत्र मिला। रोहित के पिता हरिश्चंद नायक भी खेती करते हैं। इनके अलावा जिले के महुली क्षेत्र के परसा उर्फ फिदाईपुर गांव के एक साथ चयनित 10 अभ्यर्थी भी शामिल हैं। जिन्हें भी उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस का नियुक्ति पत्र दिया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थी कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल हुए। गौरतलब है कि एसपी संदीप कुमार मीना और एएसपी सुशील कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 में संतकबीरनगर जिले से चयनित 497 अभ्यर्थियों को आवश्यक टिप्स देकर उनके वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइंस से रवाना किया था। इनमें 372 पुरुष और 125 महिला आरक्षी शामिल हैं। नियुक्ति पत्र पाने के बाद रोहित ने बताया कि वह पुलिस की नौकरी में अपना शत-प्रतिशत योगदान देकर सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।