मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की अनुमति से पार्टी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार, 12 मार्च 2025 को खिरकिटा गांव (थाना गोला, विधानसभा चिल्लूपार) पहुंचा। यह दौरा 23 वर्षीय दलित युवक सत्यम कुमार की दबंगों द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने और मामले की विस्तृत जानकारी पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और उनकी मांगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। परिजनों ने अखिलेश यादव से मिलने की इच्छा जताई, जिसे जल्द पूरा करने की बात कही गई।
Also Read होली और रमजान के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल की पूरी तैयारी
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेता :
ब्रजेश कुमार गौतम जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखपुर
अवधेश यादव प्रदेश सचिव
दयाशंकर निषाद प्रदेश सचिव
विजय कुमार यादव पूर्व प्रमुख
धनंजय सिंह सैंथवार प्रदेश कार्यकारी सदस्य
अजय कनौजिया जिला उपाध्यक्ष
शिव कुमार दुबे जिला उपाध्यक्ष
Also Read एम्स गोरखपुर में चिकित्सा मानविकी पर कार्यशाला आयोजित: “चिकित्सा में मानवीकरण की आवश्यकता”
संजय पासवान जिला पंचायत सदस्य
अमरजीत यादव विधानसभा अध्यक्ष चिल्लूपार
राम निरंजन यादव विधानसभा अध्यक्ष बांसगांव
इसके अतिरिक्त कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं