बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की भाभी जी यानि सौम्या टंडन ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल की सबसे चहती स्टार एक्ट्रेस है. सौम्या टंडन के घर पर अचानक आग लग जाने के कारण उनका काफी नुकसान हो गया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया कि बीती रात सेफ्टी का ध्यान ना रखने के चलते उनके घर में आग लग गई. पिछले गुरुवार रात जब सौम्या सो रही थीं, तो ये घटना घटी. दरअसल मच्छर मारने का यंत्र खुला रह गया. जबकि पूरा खाली था, जिसके चलते आग लगी उसके बाद वो आग पूरे घर में फैल गई. गनीमत ये रही की किसी की जान और माल की कोई हानि नहीं हुई.
आग लगने के दौरान सौम्या जल्दी से उठ गईं, और उन्होने इस ख़तरनाक सिचुएशन पर रिएक्ट किया. सौम्या ने भयंकर आग को रोक दिया, और अपनी बेबी की नैनी से सहायता ली. फोटो को शेयर करते हुए सौम्या टंडन ने कैप्शन भी लिखा, कि इस घटना से बहुत कुछ सीखने को मिला है. फोटो में देखने को मिल रहा है कि सबकुछ बर्बाद हो गया है. सौम्या की सूझबूझ ने एक भयंकर घटना होने से बचा लिया।
देखिये एक्ट्रेस सौम्या टंडन की आग लगने वाली पोस्ट…

Also Read: बॉयफ्रेंड के साथ मिया खलीफा का लिपलॉक Kiss वायरल, देखें हॉट पोस्ट
सौम्या ने लिखा कि मेरे घर में आग लग गई, जिससे मैनें पहली चीज ये सीखी कि कभी भी मच्छर मारने के यंत्र को ऑन करके नहीं सोना चाहिए, वो भी जब वो खत्म हो जाए. दूसरी चीज कभी प्लग से कनैक्शन को लूज नहीं करना चाहिए. तीसरी चीज ये कि आग बुझाने के यंत्र को हमेशा अपने घर में रखना चाहिए. अगर नहीं है, तो उसे जल्द से जल्द खरीद लेना चाहिए. इस कैप्शन से वह काफी सभी को इस खतरनाक घटना से अवगत करके सावधान करने का प्रयास कर रही हैं.
Also Read: OMG! सारा अली खान की बेहद दिलकश वीडियो पोस्ट वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )